सागर : बीना रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित इंडियन ऑयल के आचवल पेट्रोल पंप पर गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, दोपहर करीब एक बजे पंप परिसर में लगे बिजली मीटर से अचानक तेज चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते वहां से धुआं उठने लगा। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बिना समय गंवाए फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर चिंगारी को आग में बदलने से रोक लिया। अगर वक्त रहते कर्मचारी सावधानी न बरतते तो बड़ा नुकसान हो सकता था क्योंकि पेट्रोल पंप पर मामूली चिंगारी भी बड़ा खतरा खड़ा कर सकती है।
पेट्रोल पंप संचालक अनिल आचवल ने जानकारी दी कि सुबह से ही बिजली सप्लाई में दिक्कत आ रही थी। केवल दो फेज चल रहे थे, जिससे पंप का कामकाज प्रभावित हो रहा था। इस समस्या को लेकर उन्होंने बिजली वितरण कंपनी में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
शिकायत के बाद दोपहर में लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर में सुधार कार्य किया। लेकिन उसके कुछ समय बाद ही बिजली मीटर ने स्पार्क करना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया और बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मीटर की जांच की। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी या अचानक वोल्टेज बढ़ने को स्पार्किंग का कारण माना जा रहा है।
गौरतलब है कि बीना शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में चार पेट्रोल पंप संचालित हैं। रतलाम में हाल ही में डीजल में पानी मिलने की घटना के बाद उच्चाधिकारियों ने पेट्रोल पंपों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद बीना में अब तक सिर्फ एक ही पंप की जांच हुई है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि सभी पेट्रोल पंपों की नियमित जांच हो ताकि किसी भी तरह की लापरवाही या तकनीकी खामी से बड़ा हादसा न हो सके। पेट्रोल पंप प्रबंधन ने भी कर्मचारियों की सजगता की सराहना की है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए एहतियात बरतने की बात कही है।