सागर : सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए 18 से 20 अक्टूबर तक लागू रहेगा प्रतिबंध
सागर। धनतेरस और दीपावली के व्यस्त त्योहारों को देखते हुए सागर यातायात पुलिस ने शहरवासियों की सुविधा के लिए कटरा क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। यह प्रतिबंध 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।इन वाहनों का प्रवेश रहेगा पूरी तरह बंदइस अवधि के दौरान तीन पहिया और चार पहिया वाहन (जैसे ऑटो, आपे, लोडर आपे और कारें) किसी भी परिस्थिति में कटरा क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह निर्णय त्योहार के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और पैदल श्रद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है।इन रास्तों से नहीं जा सकेंगे वाहनयातायात पुलिस के अनुसार, प्रतिबंधित वाहनों को
तीन मढ़िया, एलिवेटेड कॉरिडोर, राधा तिराहा, अप्सरा टॉकीज, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा और राहतगढ़ बस स्टैंड वनवे मार्ग से कटरा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।इसके साथ ही तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर किसी भी वाहन की पार्किंग सख्ती से प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस ने बताया कि त्योहार के दौरान भीड़ की स्थिति को देखते हुए यह प्रतिबंध आवश्यकतानुसार बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है।वाहन पार्किंग के लिए जारी किया गया निर्देशपुलिस ने अपील की है कि जो वाहन वर्तमान में कटरा से तीन बत्ती तक सड़क किनारे पार्क किए गए हैं, उन्हें तुरंत हटाकर म्युनिसिपल स्कूल परिसर में पार्क किया जाए। ऐसा नहीं करने पर वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया जाएगा, और वाहन को हुए नुकसान की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।पुलिस की जनता से अपीलशहर की यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे निर्धारित मार्गों पर अपने वाहनों का प्रवेश न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि त्योहार के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।








