शादी से दो दिन पहले युवक की संदिग्ध मौत
सागर। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि अब सागर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक की शादी से दो दिन पहले संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि लड़की के प्रेमी ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर युवक की हत्या करवा दी है।
मामला बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बीजरी का है। यहां रहने वाले अरविंद लोधी के बेटे सोनू लोधी की शादी 2 जून को होनी थी। लेकिन 30 मई की सुबह उसका शव जंगल में भदभद नाले के पास पेड़ पर लटका हुआ मिला। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन की गई हत्या है।
सोनू 29 मई की शाम घर से निकला था। अगली सुबह वह घर नहीं लौटा। जब परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया तो उसके मोबाइल पर कॉल करने पर किसी अजनबी ने फोन उठाया और बताया कि सोनू जंगल में फांसी पर लटका हुआ है।
बुधवार को मृतक के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उनका आरोप है कि गांव के कुछ लोगों से उनका पुराना विवाद चल रहा था। शादी की बात पक्की होने के बाद उन्होंने लड़की के घरवालों को भी बहकाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो 28 मई की शाम को धमकी दी गई कि जहां तुम शादी कर रहे हो, वहां अब शादी नहीं होगी।
परिजनों ने यह भी बताया कि पहले भी कई बार झगड़े और धमकियों की शिकायत बंडा थाने में दर्ज की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब जब इतने बड़े स्तर पर यह घटना हो गई है, तो पुलिस ने इसे जल्दबाज़ी में आत्महत्या मान लिया।
उनका आरोप है कि शव के पास शराब की बोतल मिली थी, लेकिन न तो विसरा सुरक्षित किया गया और न ही रस्सी की जांच की गई। यहां तक कि तस्वीरों में सोनू के पैर ज़मीन से लगे हुए दिखाई दे रहे थे, जिससे पूरा मामला संदिग्ध लगता है।
परिजनों की मांग है कि इस केस की दोबारा निष्पक्ष जांच हो, ताकि असली वजह सामने आ सके और दोषियों को सज़ा मिले।








