दहेज प्रताड़ना और मारपीट की दिल दहला देने वाली कहानी, बेटी की लाश मेडिकल कॉलेज में छोड़ गया दामाद……
पढ़े पूरी खबर…..
सागर। ग्राम हड़ली निवासी रामस्वरूप अहिरवार मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे अपनी पीड़ा लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जनसुनवाई में रामस्वरूप अपनी आंखों में आंसू और दिल में बेटी की मौत का दर्द लेकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे थे। उन्होंने अपनी बेटी राजा बेटी अहिरवार की मौत के लिए सीधे तौर पर उसके ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
रामस्वरूप ने जानकारी दी कि उनकी बेटी राजा बेटी की शादी 21 अप्रैल 2024 को बीना तहसील के ग्राम जेरुआ निवासी अजय अहिरवार से हुई थी। शादी को महज तीन महीने ही हुए थे, इस दौरान एक बेटी भी पैदा हुई, जो अब तीन माह की है। रामस्वरूप का आरोप है कि विवाह के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए ससुराल में सताया जा रहा था। ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग कर रहा था, जबकि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा 3 लाख रुपये नगद, कूलर, पंखा, फ्रीज, सोफा सेट और बर्तन आदि दिए थे।
जान से मारने की धमकी और कुएं में फेंकने की कोशिश
रामस्वरूप ने बताया कि बेटी को पहली विदा से ही प्रताड़ित किया जाने लगा। एक बार तो उसे कुएं में फेंक दिया गया था। गनीमत रही कि लड़की तैरना जानती थी और किसी तरह जान बचाकर बाहर निकली। इस घटना के बाद जब परिवार शिकायत करने गया, तो दामाद अजय और उसके पिता ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और आगे ऐसा न करने की बात कही। लेकिन प्रताड़ना जारी रही।
बेटी होने पर भड़के ससुराल वाले, किया अपमान
जब राजा बेटी ने एक बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वाले और अधिक आक्रोशित हो गए। दशहरा के दिन जब पिता रामस्वरूप और परिजन मिठाई और सामान लेकर गए, तो ससुराल पक्ष ने सब फेंक दिया और जान से मारने की धमकी दी। उस समय अजय और उसके पिता के हाथ में कुल्हाड़ी थी, जिससे डरकर वे बिना कुछ खाए लौट आए।
बेटी ने खुद कहा था ये लोग मुझे मार देंगे
रामस्वरूप के भतीजे नीलेश जब मिठाई लेकर बेटी के घर गया, तो वहां भी राजा बेटी ने साफ कहा था कि ससुराल वाले उसे आए दिन मारते-पीटते हैं और अब जान से मारने की योजना बना रहे हैं।
रात में हुई हत्या, सुबह आया मौत का फोन
रामस्वरूप का आरोप है कि 21 जुलाई की रात को उनकी बेटी की बेरहमी से पिटाई की गई, उसके सिर पर चोटें आईं और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। सुबह अजय का फोन आया तुम्हारी बेटी मर चुकी है, मेडिकल कॉलेज में लाश रखी है, जाकर ले जाओ।
परिजन जब थाने पहुंचे, तो उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। रामस्वरूप का आरोप है कि ससुराल वाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और शुरू से ही उनकी बेटी की हत्या की साजिश रचते रहे हैं।
पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रामस्वरूप ने कलेक्टर जनसुनवाई में अधिकारियों से मांग की कि उनकी बेटी की हत्या करने वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनकी मासूम नातिन को सुरक्षित भविष्य मिल सके।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।