सागर: बंडा थाने में महिला आरक्षक ने पीड़िता का दबाया मुंह ! वीडियो वायरल..
सागर। जिले के बंडा थाने से चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला आरक्षक रिपोर्ट दर्ज कराने आई पीड़िता और उसके परिजनों के साथ अभद्रता करती नजर आ रही है।
मामला बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम तिन्सुआ का बताया जा रहा है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने पीड़ित परिवार थाने पहुंचा था। आरोप है कि गांव के ही एक लड़के से परेशान होकर पीड़िता न्याय के लिए थाने पहुंची थी। लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने की जगह महिला आरक्षक ने परिजनों से अभद्र व्यवहार किया और पीड़ित महिला का मुंह दबाने तक की कोशिश कर दी।
वीडियो में कैद अभद्रता
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित परिवार थाने के बाहर खड़ा है और न्याय की मांग कर रहा है। इस दौरान जब एक महिला कहती है कि “मेरी लड़की मर गई”, तो महिला आरक्षक उसका मुंह दबाने लगती है। महिला पीछे हट जाती है, जिसके बाद आरक्षक कहती है – “ज्यादा थूतरी न चल जाए।”









