होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Yogesh Dutt Tiwari

Published on:

ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, 2027 वर्ल्ड कप को लेकर लिया बड़ा फैसला

ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

[featured_caption]

ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, 2027 वर्ल्ड कप को लेकर लिया बड़ा फैसला

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने वाले मैक्सवेल ने अपने करियर में 149 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 3390 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 23 अर्धशतक निकले।

मैक्सवेल ने यह ऐलान एक पॉडकास्ट शो ‘फाइनल वर्ड’ में बातचीत के दौरान किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआती कुछ मैचों के बाद इस फॉर्मेट से विदाई लेने का फैसला लगभग तय कर लिया था। उन्होंने कहा, “लाहौर में हमने जो पहला मैच खेला, वो काफी मुश्किल भरा था। आउटफील्ड हार्ड थी और उसके बाद से शरीर पर असर दिखने लगा था।”

2023 वर्ल्ड कप की यादगार पारी का जिक्र

ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी ऐतिहासिक पारी को भी याद किया। उन्होंने कहा, “उस मैच की आउटफील्ड गीली थी और हमने पूरे 50 ओवर फील्डिंग की। फिसलन के कारण शरीर पर काफी असर पड़ा और मुझे महसूस होने लगा कि वनडे क्रिकेट में मेरी सीमाएं सामने आ रही हैं।”

2027 वर्ल्ड कप को लेकर लिया अहम निर्णय

मैक्सवेल ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के चेयरमैन जॉर्ज बेली से बातचीत में 2027 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेने की मंशा जाहिर की है। उन्होंने कहा, “मैंने जॉर्ज से कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं 2027 वर्ल्ड कप तक खुद को फिट रख पाऊंगा। अब समय आ गया है कि मेरी जगह किसी और खिलाड़ी को तैयार किया जाए।”

टी20 और टेस्ट में भविष्य अभी खुला

हालांकि, मैक्सवेल ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आने वाले महीनों में किस फॉर्मेट में नजर आते हैं।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
संपादक