होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP के इस बैंक पर हथियारबंद बदमाशों का धावा, फिल्मों जैसी लूट में उड़े 14.5 करोड़ का सोना और लाखों की नकदी…

MP के इस बैंक पर ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP के इस बैंक पर हथियारबंद बदमाशों का धावा, फिल्मों जैसी लूट में उड़े 14.5 करोड़ का सोना और लाखों की नकदी…

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर खितौला क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और महज 15 मिनट में करोड़ों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस अब इस फिल्मी अंदाज में हुई वारदात के आरोपियों की तलाश में चारों तरफ नाकाबंदी कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, घटना इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में सुबह करीब 11 बजे हुई। छह बदमाश तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे और एक-एक कर बैंक के अंदर दाखिल हुए। पहले उन्होंने सामान्य ग्राहक बनकर माहौल देखा, फिर अचानक कट्टे निकालकर मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देते हुए सभी को एक जगह बैठा दिया और बैंक के लॉकर से 14 किलो 800 ग्राम सोना और करीब 5 लाख 70 हजार रुपये नकद अपने बैग में भर लिए। लूटे गए सोने की कीमत बाजार में लगभग 14.5 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

बिना गार्ड के खुला बैंक बना आसान निशाना

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह बैंक सोना गिरवी रखकर लोन देने का काम करता है। सामान्य दिनों में बैंक सुबह 10:30 बजे खुलता है, लेकिन त्योहारों के चलते पिछले कुछ दिनों से इसे सुबह 8 से 9 बजे के बीच खोला जा रहा था। वारदात के समय यहां कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, जिससे बदमाशों को लूट को अंजाम देने में आसानी हुई।

सीसीटीवी में दिखे चार, गवाहों ने बताए छह आरोपी
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में चार संदिग्ध बदमाश नजर आए हैं, हालांकि बैंक स्टाफ का दावा है कि लूट में छह लोग शामिल थे। सभी ने हेलमेट पहन रखे थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। वारदात के बाद बदमाश अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले।

वरिष्ठ अफसर मौके पर, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट टीम सक्रिय
सूचना मिलते ही डीआईजी अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय और एएसपी सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाकों में डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू कर दी है। साथ ही कटनी, मंडला और डिंडोरी पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह वारदात बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है। आरोपियों ने बैंक के खुलने के समय, सुरक्षा व्यवस्था और अंदर की स्थिति का पहले से जायजा ले रखा था। फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!