MP : ग्वालियर जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के गांव गिर्जा में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। करीब 15 बदमाशों ने गुर्जर परिवार के घर में धावा बोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, बुजुर्ग दंपति समेत चार लोगों को बेरहमी से पीटा और फिर परिवार की गर्भवती बहू को अगवा कर ले गए। महिला नौ महीने की गर्भवती बताई जा रही है।
आधी रात में दरवाजा तोड़कर की फायरिंग
घटना गिर्जा गांव निवासी गिरिराज गुर्जर के घर की है। पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात तिलौंदा (मुरैना) निवासी योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी अपने साथियों कल्ली उर्फ किलेदार, डीपी, तहसिला, शेरू, भोला, बिज्जी, सत्यवीर और प्रदीप सहित 15 से अधिक लोगों के साथ गिरिराज के घर पहुंचा।जैसे ही दरवाजा खोला गया, बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी। लगभग दस बदमाश बाहर से फायरिंग करते रहे जबकि बाकी पांच घर के अंदर घुस गए। उन्होंने गिरिराज के पिता ब्रजलाल, मां भगवती, दादी धनवंती और चाचा रामेश्वर को बंदूक के बटों से बुरी तरह पीट दिया। हमले के दौरान गिरिराज घर पर मौजूद नहीं थे। इस बीच बदमाश नौ महीने की गर्भवती अन्नू गुर्जर को जबरन साथ ले गए।
प्रेम प्रसंग बना वारदात की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि अन्नू और योगेंद्र गुर्जर के बीच पहले प्रेम संबंध रहे थे। किसी कारणवश दोनों की शादी नहीं हो पाई और अन्नू की शादी डेढ़ साल पहले श्योपुर जिले के सेसईपुरा गांव में रहने वाली युवती के रूप में गिरिराज से हुई थी। शादी के बाद से ही योगेंद्र उसे पाने की कोशिश में था और गिरिराज को लगातार धमकियां देता रहता था।पुलिस का मानना है कि योगेंद्र ने करवा चौथ से दो दिन पहले इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया ताकि अन्नू को अपने साथ ले जा सके। जिस वक्त गिरिराज करवा चौथ की तैयारी में जुटे थे, उसी दौरान योगेंद्र अपने साथियों के साथ उनकी पत्नी को अगवा कर ले गया।
पीड़ित परिवार का दर्द
पीड़िता के ससुर ब्रजलाल ने बताया कि उनकी बहू अन्नू नौ महीने की गर्भवती थी और घर में बच्चे के आने की खुशी में सभी उत्साहित थे। लेकिन बदमाशों ने घर में घुसकर सबकुछ तहस-नहस कर दिया। उन्होंने कहा, “हम सब पर गोलियां चलाईं, बंदूक के बटों से पीटा और बहू को उठा ले गए।”परिवार के घायल सदस्यों को तुरंत जयारोग्य अस्पताल (JAH) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन रामेश्वर की हालत गंभीर है।
आरोपियों की तलाश तेज
गिरिराज की शिकायत पर पुलिस ने योगेंद्र गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण, हमला और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज किया है। पुलिस को पता चला है कि मुख्य आरोपी योगेंद्र और उसके साथियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।तिघरा थाने की पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में मुरैना और श्योपुर जिलों में लगातार दबिश दे रही है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।