श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में प्रेम संबंधों के बीच पनपा विवाद एक युवक की जान ले गया। विजयपुर थाना क्षेत्र के चेंटीखेड़ा गांव में एक महिला और उसके बेटे ने मिलकर उस व्यक्ति की हत्या कर दी, जो बीते कई वर्षों से उनके साथ एक परिवार की तरह रह रहा था।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संजय कुशवाह के रूप में हुई है, जिसकी पत्नी का देहांत पहले ही हो चुका था। वहीं, आरोपी महिला के पति की भी करीब 12 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। इसके बाद दोनों पिछले 10 सालों से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे।
एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, हाल ही में संजय कुशवाह कांवड़ यात्रा से लौटने के बाद शराब का अत्यधिक सेवन करने लगा था। नशे की हालत में अक्सर घर में विवाद करने लगा। वारदात वाली रात भी उसका महिला से झगड़ा हुआ। इसी दौरान महिला के बेटे ने गुस्से में आकर लकड़ी के डंडे से संजय के सिर पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मां-बेटा मौके से फरार हो गए और शव को वहीं घर में छोड़ दिया।
घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी, वे मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर अस्पताल भेजा।
घटनास्थल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने भागे हुए मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और लोगों के बीच रिश्तों पर उठते सवालों की चर्चा हो रही है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।