होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर और मकरोनिया में चोरों का कहर : मकरोनिया में तीन घरों के ताले टूटे, सागर में भी हुई बड़ी चोरी 

सागर : चोरों के हौसले ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर : चोरों के हौसले इस कदर बुलंद कि अब ताले उनके लिए कोई रुकावट नहीं रहे। मकरोनिया से लेकर सागर शहर तक, चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। दीनदयाल नगर में तीन सूने मकानों के ताले तोड़कर चोर नकदी और जेवरात समेट ले गए, तो वहीं सागर के लाजपतपुरा वार्ड में भी चोरों ने आराम से सेंध लगाई और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में हैं और पुलिस के इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पूरा मामला……

सागर जिले का मकरोनिया थाना क्षेत्र इन दिनों चोरों के निशाने पर आ गया है। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात दीनदयाल नगर में चोरों ने एक साथ तीन सूने मकानों के ताले तोड़कर नकदी और कीमती जेवरात पार कर दिए। चोर इतने बेखौफ थे कि वारदात पार्षद के मकान के ठीक बगल में अंजाम दी गई, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
रात में सूने मकानों पर धावा
रविवार सुबह जब लोगों को चोरी का पता चला तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मकरोनिया पुलिस मौके पर पहुंची और घरों की बारीकी से जांच की। पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाने की कोशिश की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों ने सुनियोजित तरीके से सूने मकानों को निशाना बनाया। रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर चोरों ने ताले तोड़े और जेवरात, नकदी समेत कीमती सामान समेटकर रफूचक्कर हो गए। फिलहाल चोरी गए सामान की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
लोगों में दहशत, गश्त बढ़ाने की मांग
एक ही रात में तीन चोरी की घटनाओं से दीनदयाल नगर के लोग सहमे हुए हैं। कॉलोनीवासियों ने पुलिस से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।
सागर शहर में भी घुसे चोर
सिर्फ मकरोनिया ही नहीं, सागर शहर में भी चोर सक्रिय हैं। गोपालगंज थाना क्षेत्र के लाजपतपुरा वार्ड, MPEB कार्यालय के सामने स्थित एक सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। यहां से चोर सोने-चांदी के गहनों के साथ नगदी ले उड़े। जब परिवार मौके पर पहुंचा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। फिलहाल पुलिस इस मामले की भी जांच में जुट गई है और आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
मकरोनिया में तीन और सागर में एक चोरी की घटना से यह साफ है कि चोर बेखौफ घूम रहे हैं। पुलिस अब चोरों की तलाश में साक्ष्य जुटा रही है। स्थानीय लोग पुलिस से लगातार पेट्रोलिंग बढ़ाने और बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी।
Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!