होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : जैसीनगर में गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया, 9 मवेशियों की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सागर। जैसीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर। जैसीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करहद में बुधवार तड़के पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक से बड़ी संख्या में गौवंश बरामद किए। इस ट्रक में क्रूरता पूर्वक रस्सियों से बंधे 26 मवेशी पाए गए, जिनमें से 9 की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। शेष जीवित मवेशियों को बांसा स्थित गौशाला भेजा गया है।

कैसे मिली जानकारी

एएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 4 बजे डायल 112 पर सूचना मिली थी कि करहद गांव के पास एक संदिग्ध ट्रक खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महाराष्ट्र पासिंग ट्रक (क्रमांक एमएच-40 सीटी-4221) को बरामद किया। हालांकि, ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो चुके थे।

मौके की स्थिति

ट्रक के अंदर 26 मवेशी रस्सियों से बंधे हुए मिले। दम घुटने और अत्यधिक क्रूरता के कारण 9 मवेशियों की मौत हो गई थी। शेष 17 मवेशियों को सुरक्षित निकालकर पास की गौशाला भेजा गया। मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम जैसीनगर पशु चिकित्सालय के डॉक्टर रंजीत सिकरवार ने किया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाने में खड़ा करा दिया है।

पुलिस की कार्रवाई

जैसीनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

गौरक्षक संगठन का विरोध

घटना की जानकारी मिलते ही जैसीनगर की श्रीजी गौरक्षा सेवा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। दोपहर 3 बजे उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि गौ तस्करों और उनका साथ देने वाले बिचौलियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

 यह मामला एक बार फिर जिले में सक्रिय गौ तस्करी और उस पर अंकुश लगाने की पुलिस की चुनौतियों को उजागर करता है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!