होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

शाहगढ़ में धर्म से जुड़ी घटनाओं पर भड़का जनाक्रोश, पुलिस ने दोनों मुस्लिम युवकों पर दर्ज किया मामला

शाहगढ़ में धर्म से जुड़ी ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

शाहगढ़ में धर्म से जुड़ी घटनाओं पर भड़का जनाक्रोश, पुलिस ने दोनों मुस्लिम युवकों पर दर्ज किया मामला

सागर : शाहगढ़ शहर में दो अलग-अलग मामलों को लेकर हिंदू संगठनों में जबरदस्त नाराज़गी देखने को मिली। पहला मामला एक मुस्लिम युवक द्वारा एक हिंदू युवती को बहलाकर भगाने से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली सोशल मीडिया पोस्ट का है। इन घटनाओं को लेकर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और सकल हिंदू समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए।

प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और शाहगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों के भीतर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन में बताया गया कि जीशान रजा नाम का युवक कुछ दिन पहले एक हिंदू लड़की को अपने साथ भगा ले गया, लेकिन शाहगढ़ पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। वहीं, नाज़िर खान नामक युवक पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर ऐसी पोस्ट साझा की, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

इन दोनों मामलों को लेकर मंगलवार को भी पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर हिंदू संगठनों का गुस्सा और बढ़ गया। बुधवार को नगर में लव जिहाद के प्रतीक स्वरूप पुतला दहन किया गया और एक बार फिर प्रशासन को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग दोहराई गई।

प्रशासनिक स्तर पर सुबह से ही शांति बनाए रखने की कोशिशें की जा रही थीं। दोपहर तक प्रदर्शनकारियों का समूह नारेबाज़ी करता रहा और एफआईआर की मांग करता रहा। अंततः विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सतीश यादव की शिकायत पर नाज़िर खान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कर लिया गया।

हिंदू संगठनों ने साफ कर दिया है कि यदि जल्द ही दोनों मामलों में दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। फिलहाल, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए स्थिति पर नज़र बनाए रखी है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!