होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

नरसिंहपुर में इनोवा कार ने ASI समेत तीन लोगों को रौंदने की कोशिश, CCTV में कैद हुआ हादसा

नरसिंहपुर जिले के करेली क्षेत्र ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

नरसिंहपुर जिले के करेली क्षेत्र में एक खतरनाक सड़क हादसे का वीडियो बुधवार को सामने आया, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यह मामला 4 अक्टूबर की रात का है, जब जबलपुर जिले के चरगवां थाने में पदस्थ एएसआई लालसिंह सेन अपने परिवार के साथ बाइक से जा रहे थे। उन पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की, जिसमें उनके साथ उनके साले और बेटे को भी गंभीर चोटें आईं। यह घटना करेली गुरुद्वारे के पास हुई और अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

CCTV फुटेज में दिखा हादसे का पूरा मंजर

वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक पर तीन लोग आगे बढ़ रहे हैं। अचानक पीछे से आती एक इनोवा तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मार देती है। टक्कर लगते ही बाइक पर बैठे तीनों लोग सड़क पर गिर जाते हैं। इतना ही नहीं, इनोवा कार उसके बाद पीछे की ओर रिवर्स होती है और फिर तेजी से मौके से भाग जाती है। इस दौरान आसपास के लोग कार को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन ड्राइवर बिना रुके फरार हो जाता है।

ASI ने बताया—पहचाने हुए शख्स ने की थी टक्कर

एएसआई लालसिंह सेन ने घटना के बारे में बताया कि वे छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे, जहां परिवार में एक कार्यक्रम था। उस रात लगभग साढ़े 11 बजे वे अपने साले और बेटे के साथ करेली स्टेशन से घर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान एक इनोवा कार बार-बार उनकी बाइक को ओवरटेक करने और रफ्तार कम-ज्यादा करने में लगी थी। सेन के मुताबिक, “जो कार चला रहा था, मैं उसे जानता हूं। उसका नाम कुणाल शर्मा उर्फ कान्हा है।”उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी बाइक करेली गुरुद्वारे के पास पहुंची, इनोवा ने जोरदार टक्कर मारी। इससे तीनों सड़क पर गिर पड़े—वे खुद मौके पर ही गिरे, जबकि उनका बेटा और साला करीब 10 फीट दूर जा गिरे। सेन ने कहा, “कान्हा गालियां देता हुआ तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भाग गया।”वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया और थोड़ी देर में करेली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच में यह भी सामने आया कि वही इनोवा कार इससे पहले दो अन्य लोगों को भी टक्कर मार चुकी थी। उनमें से एक युवक का नाम मोनू बताया गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला

घटना के तुरंत बाद एएसआई लालसिंह सेन ने आरोपी ड्राइवर कुणाल शर्मा उर्फ कान्हा के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। करेली थाने के एसआई अभिषेक जैन ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया था। उन्होंने कहा, “पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।”फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, जबकि इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक पुलिस अधिकारी और उसके परिवार को यूं सड़क पर निशाना क्यों बनाया गया।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!