( सागर ) जन्माष्टमी और संग्रांत पर सतनाम वेलफेयर सोसाइटी की मीठी सेवा, गुरुद्वारा साहिब में परोसी जाएगी खीर..
सागर। गुरुसिंह सभा के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों के नतीजों के बाद, सतनाम वेलफेयर सोसाइटी ने नवनियुक्त सेवादारों को शुभकामनाएं दी हैं और आने वाले धार्मिक अवसर पर विशेष सेवा का ऐलान किया है।
सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जनसेवक मनी सिंह गुरोंन ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी नए पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए सेवादार पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगत की सेवा करेंगे।
मीठी सेवा का आयोजन
आगामी 16 अगस्त को सिख धर्म का पावन पर्व संग्रांत और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अद्भुत संयोग पड़ रहा है। इस अवसर पर सोसाइटी की कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. त्रिपत कौर के नेतृत्व में शहर के भगवानगंज स्थित गुरुद्वारा साहिब में विशेष लंगर सेवा आयोजित की जाएगी। इस दौरान संगत और नवनियुक्त सेवादारों को लंगर में विशेष रूप से खीर (मीठी सेवा) परोसी जाएगी।
संगत का आभार और सम्मान
कार्यक्रम में न केवल मीठी सेवा दी जाएगी, बल्कि संगत के सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया जाएगा। यह आयोजन नवनियुक्त सेवादारों के स्वागत और आपसी सौहार्द को बढ़ाने का प्रतीक होगा।
विदेश से लौटकर करेंगे सम्मान
गौरतलब है कि मनी सिंह गुरोंन इस समय विदेश यात्रा पर हैं और संभवतः अगले माह सागर लौटेंगे। उनके सागर पहुंचते ही वह सभी नवनियुक्त सेवादारों से मुलाकात करेंगे और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित करेंगे।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।