Khurai news : खुरई के बनहत गांव से पशुपालकों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। यहां मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ही परिवार की बड़ी संख्या में बकरियां और बकरे चोरी कर लिए। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।सुबह पहुंचा तो खाली मिला बाड़ाग्राम निवासी और पशुपालक रामस्वरूप रैकवार ने बताया कि उन्होंने मंगलवार रात अपनी बकरियों को सुरक्षित स्थान पर बांधा था। लेकिन जब वह सुबह मेमनों को दूध पिलाने पहुंचे तो वहां एक भी बकरी मौजूद नहीं थी। चारों ओर बाड़ा खाली पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे और सभी बकरियों को अपने साथ ले गए।रामस्वरूप ने शिकायत में बताया कि चोरी हुई पशुओं में 42 बकरियां और 8 बकरे शामिल हैं।
ट्रैक्टर ट्रॉली के निशान से खुला राज
घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस को दीवार के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली के निशान मिले, जिससे आशंका है कि चोर बकरियों को इसी वाहन में भरकर गांव से बाहर ले गए। पुलिस का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में पशुओं को पैदल ले जाना संभव नहीं था, लिहाजा अपराध पहले से योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।राहत की बात यह रही कि चोरी हुई बकरियों में से एक बकरी बुधवार सुबह जंगल की ओर से वापस लौट आई। हालांकि बाकी सभी जानवरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।पशुपालकों में बढ़ी चिंतागांव के लोगों ने इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि पशुपालन उनकी आजीविका का अहम साधन है और इस तरह की घटनाएं सीधे उनके जीवन पर असर डालती हैं। उनका मानना है कि चोर किसी संगठित गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो सुनियोजित तरीके से ऐसे अपराध कर रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मिले सबूतों, खासकर ट्रैक्टर ट्रॉली के निशानों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और ऐसे मामलों को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को पशुपालकों की सुरक्षा और समर्थन के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।