बस स्टैंड पर भिड़े वकील और प्यून: एक-दूसरे के सिर पर मारी ईंट, दोनों घायल
दमोह जिले के हटा नगर में शनिवार शाम एक वकील और एसडीएम कार्यालय के प्यून के बीच हुई कहासुनी हिंसक झगड़े में बदल गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर ईंट से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल हटा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है।
वकील का आरोप बार-बार मांगे जा रहे थे पैसे
घटना के संबंध में वकील इमरत कुशवाहा ने बताया कि वे समय-समय पर किसी काम से एसडीएम कार्यालय जाते हैं। वहां तैनात प्यून संजय नेमा उनसे अक्सर रुपये मांगता था। कुशवाहा के अनुसार, वे पहले भी कई बार 50 से 100 रुपये दे चुके थे, लेकिन नेमा हर बार फिर पैसों की मांग कर देता था।शनिवार शाम भी जब कुशवाहा बस स्टैंड के पास चाय पी रहे थे, तब नेमा वहां पहुंचा और दोबारा पैसे मांगने लगा। वकील ने जब मना किया तो दोनों के बीच बहस हो गई। कुछ देर बाद नेमा अपने भतीजे के साथ वापस लौटा। कुशवाहा के मुताबिक, भतीजे ने उनके हाथ पकड़ लिए और उसी दौरान नेमा ने उनके सिर पर ईंट मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
प्यून का पक्ष चाय पर बुलाकर किया हमला
दूसरी ओर प्यून संजय नेमा का कहना है कि वकील ने ही उन्हें बस स्टैंड के पास एक दुकान पर चाय पीने के लिए बुलाया था। बातचीत के दौरान वकील ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही थी, जिस पर उन्होंने मदद का आश्वासन दिया था। नेमा का कहना है कि पैसों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। आरोप है कि इसी दौरान वकील अचानक गुस्से में आ गए और उन्होंने उनके सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया।
पुलिस जांच में जुड़ा पैसों का विवाद
हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि दोनों घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में विवाद के सटीक कारण को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। मामूली पैसों के लेन-देन की बात सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








