सागर से लापता लेफ्टिनेंट कर्नल प्रमोद कुमार ललितपुर के होटल से सकुशल मिले, जांच जारी
सागर (मध्यप्रदेश)। महार रेजीमेंट सेंटर सागर में पदस्थ लेफ्टिनेंट कर्नल प्रमोद कुमार, जो हाल ही में रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे, अब ललितपुर (उत्तरप्रदेश) के एक होटल से सकुशल बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने एटीएम ट्रांजेक्शन के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रेस की और तत्परता दिखाते हुए उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला।
एटीएम ट्रांजेक्शन से मिली लोकेशन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब लेफ्टिनेंट कर्नल लापता हुए थे, तब से उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। इस बीच उनके एटीएम कार्ड से हुई ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस को सुराग मिला। लोकेशन ट्रेस होते ही टीम ललितपुर पहुंची और एक होटल से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पूछताछ में नहीं बताई लापता होने की वजह
लेफ्टिनेंट कर्नल प्रमोद कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ और मानसिक रूप से सामान्य हैं। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे ललितपुर क्यों और कैसे पहुंचे। जब वे मिले, तब उन्होंने वही कपड़े—टी-शर्ट और कैप्री—पहने हुए थे, जो उनके लापता होने के वक्त पहने गए थे।
पुलिस ने परिजनों को सौंपा
होटल से उन्हें थाने लाया गया, जहां प्रारंभिक पूछताछ और औपचारिकताओं के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस और सैन्य प्रशासन की संयुक्त जांच जारी है।
प्रशासन और सेना में मची थी हलचल
लेफ्टिनेंट कर्नल के अचानक लापता होने की सूचना के बाद सेना और स्थानीय प्रशासन में गंभीर चिंता और हलचल मच गई थी। उनके सुरक्षित मिलने से अब परिजन और अधिकारी दोनों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस का आधिकारिक बयान
एडिशनल एसपी सागर, लोकेश कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा:
“एटीएम ट्रांजेक्शन के आधार पर लोकेशन ट्रेस की गई। हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें होटल से सकुशल बरामद कर लिया। फिलहाल वे स्वस्थ हैं और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है कि वे किन परिस्थितियों में वहां पहुंचे थे।”