होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित बस पलटी, 22 यात्री घायल

सतना। जिले के कोठी थाना ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सतना। जिले के कोठी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बिरसिंहपुर से सतना की ओर आ रही विजय बस सर्विस की यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे पोड़ी गांव के पास उस वक्त हुआ, जब बस के सामने एक चार पहिया वाहन आ गया। ड्राइवर ने वाहन को टक्कर से बचाने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान बस पर से उसका संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पलट गई।

बस में सवार करीब 22 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। इनमें से एक यात्री के सीने में तेज दर्द की शिकायत पर उसे सतना जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के लिए कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

खिड़की से निकलकर बचाई जान

हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग बस की खिड़कियों से बाहर निकलते नजर आए। गांव के लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकालने में मदद की। हादसे की सूचना मिलते ही कोठी थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

मंत्री ने पहुंचकर जाना हाल

घटना की जानकारी मिलते ही रैगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी कोठी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। उन्होंने घायलों से बात की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। दरअसल, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी उसी क्षेत्र के नचनौरा गांव में लगना नदी के पास 4 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बनी ग्रेवल सड़क के लोकार्पण के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान बस दुर्घटना की खबर मिलते ही वे कार्यक्रम छोड़कर अस्पताल पहुंच गईं और घायलों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी लोग अब सुरक्षित हैं और किसी की जान को गंभीर खतरा नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!