MP crime news : महिला ने महिला थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस कार्रवाई के बाद आरोपी फरार
जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक चिकित्सक पर आरोप है कि उसने एक विवाहित शिक्षिका से दोस्ती कर उसे निकाह का झांसा दिया और इसी बहाने उसका यौन शोषण किया। जब शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो उसने न केवल मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर एजाज अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत की भनक लगते ही डॉक्टर ने अपना दवाखाना बंद कर फरार हो गया।
दोस्ती से शुरू हुई कहानी
पीड़िता 34 वर्षीय एक माध्यमिक शाला की शिक्षिका है, जिसकी शादी साल 2008 में हुई थी और उसे तीन संतान हैं। कुछ साल पहले वह इलाज के सिलसिले में डॉ. एजाज अंसारी से मिली थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर फोन पर संपर्क बढ़ने लगा।इसी दौरान शिक्षिका ने डॉक्टर को अपने वैवाहिक जीवन की समस्याओं के बारे में बताया। आरोप है कि डॉक्टर ने उसे पति को छोड़ने की सलाह दी और जल्द निकाह करने का वादा किया। डॉक्टर के झांसे में आकर महिला धीरे-धीरे उसके करीब आती चली गई।
2017 से शुरू हुआ शोषण
शिक्षिका का आरोप है कि वर्ष 2017 में डॉक्टर ने एक दिन उसे अपने दवाखाने बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा। डॉक्टर ने शिक्षिका के लिए किराए का मकान भी दिलाया और उसे पत्नी की तरह रखने लगा। लेकिन कुछ समय बाद वह महिला को उसके पति के पास वापस भेज कर बहाने बनाने लगा।
पति को हुआ शक, नई मुश्किलें शुरू
इस बीच शिक्षिका के पति को भी उसके और डॉक्टर के संबंधों की जानकारी हो गई, जिससे वह पत्नी को परेशान करने लगा। जब भी महिला अपनी परेशानी डॉक्टर से साझा करती, तो वह उसे निकाह का आश्वासन देकर शांत कर देता।लेकिन हाल ही में शिक्षिका को पता चला कि डॉक्टर ने किसी दूसरी युवती से गुपचुप निकाह कर लिया है। जब उसने डॉक्टर से इसका जवाब मांगा तो वह बहाना बनाने लगा और यहां तक कहा कि वह उसे दूसरी पत्नी बनाकर रखेगा। इसके कुछ ही दिनों बाद उसने शिक्षिका से बात करना भी बंद कर दिया।मारपीट और जान से मारने की धमकीसत्य जानने के लिए जब शिक्षिका डॉक्टर के दवाखाने पहुंची तो वहां उसके साथ मारपीट की गई। महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने उसे धमकाया कि अगर वह दोबारा वहां आई तो उसे जान से खत्म कर देगा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हताश और डरी हुई शिक्षिका आखिरकार महिला थाने पहुंची और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गोहलपुर निवासी डॉ. एजाज अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी ने अपना दवाखाना बंद कर दिया और फरार हो गया। फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।