होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : मध्यप्रदेश में आईएएस अफसरों का बड़ा तबादला, सीएम ऑफिस से लेकर शिक्षा विभाग तक नए प्रभार

MP : मध्यप्रदेश सरकार ने ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP : मध्यप्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिए हैं। इस फेरबदल के तहत नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वे डॉ. राजेश राजौरा का स्थान लेंगे, जिन्हें नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और जल संसाधन विभाग का एसीएस बनाया गया है।

नीरज मंडलोई मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ-साथ ऊर्जा विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का दायित्व भी पहले की तरह निभाते रहेंगे। वहीं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की कमान अब एसीएस संजय दुबे के हाथों में दी गई है। संजय दुबे को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का एसीएस भी अतिरिक्त रूप से बनाया गया है। वे संजय शुक्ला का स्थान लेंगे जिन्हें अब सामान्य प्रशासन विभाग, मुख्य सचिव कार्यालय समन्वय और विमानन विभाग का एसीएस बनाया गया है। साथ ही शुक्ला को कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

मत्स्य कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा का तबादला कर उन्हें सहकारिता विभाग में निजी सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एम. सेलवेंद्रन को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव (कार्मिक) के पद पर भेजा गया है।

इंदौर में भी अहम बदलाव किए गए हैं। एमपी लोक सेवा आयोग के सचिव प्रबल सिपाहा को अब निशांत वरवड़े की जगह उच्च शिक्षा आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके साथ वरवड़े को कृषि और किसान कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है।

इंदौर में ही एमपी वित्त निगम की प्रबंध निदेशक राखी सहाय को अब एमपी लोक सेवा आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वाणिज्यिक कर विभाग की अपर आयुक्त तन्वी हुड्डा को एमडी एमपीएफसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सरकार के इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल को आने वाले दिनों में कई योजनाओं और विकास कार्यों की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!