MP : मां और मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली दहशत…
अजयगढ़ (पन्ना)। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के माधोगंज इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां अज्ञात हमलावरों ने एक महिला और उसके पांच साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में है और लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
माधोगंज के रहूनिया गांव में रहने वाली 25 वर्षीय सोनू कुशवाहा पत्नी रामनारायण कुशवाहा अपने घर पर किराना दुकान चलाती थीं। घटना के समय उनका पति पंजाब में मजदूरी कर रहा था। महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर पर ही मौजूद थी।
ग्रामीणों के मुताबिक, हमलावरों ने घर में घुसकर महिला और उसके पांच साल के बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनकी हत्या कर दी। इस दौरान महिला का डेढ़ साल का छोटा बच्चा जीवित बच गया, जिसे हमलावरों ने नुकसान नहीं पहुंचाया।
ग्रामीणों के आरोप: लूट और महिला की इज्जत पर भी हमला
ग्रामीण जगमोहन यादव ने बताया कि हत्यारों ने न सिर्फ हत्या की बल्कि घर से सामान भी चोरी कर ले गए। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि महिला की इज्जत लूटने की कोशिश की गई होगी। जगमोहन ने कहा कि अपनी 65 साल की उम्र में उन्होंने इतनी भयावह घटना कभी नहीं देखी।
इस घटना के बाद गांव के लोग गुस्से में हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच के कई एंगल
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है और मामले के हर एंगल को खंगाला जा रहा है।
हालांकि, एसडीओपी ने साफ किया कि अभी तक महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि “जांच जारी है, और विवेचना के बाद ही साफ हो पाएगा कि मामला क्या है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
गुस्से में उबाल, सड़क पर उतरे ग्रामीण
हत्या की खबर जैसे ही इलाके में फैली, ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने माधोगंज चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। भीड़ ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए।
इलाके में खौफ का माहौल
मां और मासूम बेटे की हत्या की इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। लोग घरों में भय का माहौल महसूस कर रहे हैं और गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।