MP NEWS : जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में दुर्गोत्सव के दौरान शुक्रवार देर रात एक दुखद हादसा हुआ। करीब रात 11 बजे गुलौआ चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सामने लगाए गए विशाल मंच की लाइट लगाने वाली ट्रेस अचानक गिर गई। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जबकि श्वेता वर्मा नामक महिला की मौत हो गई। उनके बेटे सौर वर्मा का इलाज जबलपुर अस्पताल में जारी है।हादसे का मुकाबला और अफरातफरी
दुर्गा माता की चल शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंच के पास मौजूद थे। अचानक तेज आवाज के साथ लाइट वाले लोहे के खंभे गिरने लगे और कई लोग उनके नीचे दब गए। इस घटना के बाद मंच के आस-पास भारी भगदड़ मच गई, लोग चीखते-दौड़ते बचाव की कोशिश करने लगे। मृतका के परिजन निशांत वर्मा ने बताया कि ट्रेस गिरते ही भारी अफरा-तफरी और भगदड़ फैल गई, जिससे कई लोग दब गए।घायलों का उपचार स्थानीय लोगों और आयोजकों ने घायल लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल श्वेता वर्मा को जबलपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों के प्रयास के बाद भी शनिवार सुबह उनका निधन हो गया।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंच निर्माण के दौरान सुरक्षा के जरूरी मानकों का ख्याल नहीं रखा गया। लोहे के खंभे मजबूती से नहीं लगाए गए थे, जिससे भारी भीड़ के कारण वे टूट गए और यह हादसा हुआ।
पुलिस जांच जारी
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और मामले में वैधानिक कार्रवाई होगी। जांच में स्पष्ट किया जाएगा कि किसकी लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।यह दर्दनाक हादसा दुर्गोत्सव की खुशियों पर एक गहरा साया डाल गया है और सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन की जरूरत को गंभीर रूप से रेखांकित करता है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।