होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP News : खरगोन में गरबा खेलते समय महिला की हार्ट अटैक से मौत, शादी के चार महीने बाद ही बुझ गया जीवन

MP News : खरगोन में ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP News : खरगोन में नवरात्रि उत्सव की धूम के बीच खरगोन जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी में रविवार रात गरबा के दौरान 19 वर्षीय महिला की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतका का नाम सोनम बताया जा रहा है, जिसकी इसी साल मई महीने में शादी हुई थी। घटना का वीडियो सोमवार सुबह सामने आने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, रविवार रात ग्राम पलासी स्थित सिंगाजी मंदिर में दुर्गा प्रतिमा के सामने गरबा का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ लोकप्रिय गीत “ओ मेरे ढोलना” पर गरबा कर रही थी। पति-पत्नी दोनों डांस में पूरी तरह मग्न थे और चारों ओर भक्ति व उत्सव का माहौल था। अचानक सोनम जमीन पर गिर पड़ी।

पहले तो लोगों को लगा कि वह मजाक में गिर गई है, लेकिन जब कुछ देर तक नहीं उठी तो वहां अफरा-तफरी मच गई। कृष्णपाल ने घबराकर पत्नी को उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। आसपास मौजूद लोगों ने भी मदद की, मगर सोनम को बचाया नहीं जा सका।

मृतका सोनम की शादी इस साल मई में ही कृष्णपाल से हुई थी। शादी के बाद यह उनका पहला नवरात्रि उत्सव था, जिसमें दोनों ने मिलकर भाग लिया था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। खुशी और उल्लास के बीच शुरू हुआ यह गरबा उनके परिवार के लिए मातम में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही गीत के बोल “कसम लूं मैं रब की, कसम ले तू रब की… कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना, ओ मेरे ढोलना…” गूंज रहे थे, सोनम अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। इस दृश्य ने वहां मौजूद हर किसी को स्तब्ध कर दिया। कुछ ही पलों में खुशियों से भरा माहौल सन्नाटे में बदल गया।

सोनम की असमय मृत्यु से पूरा गांव सदमे में है। परिवारजन और रिश्तेदार अभी भी इस त्रासदी को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। जिसने भी यह खबर सुनी, उसकी आंखें नम हो गईं। कुछ ही समय पहले दुल्हन बनी सोनम का इस तरह अचानक चले जाना, नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर सभी को गहरे दुख में डाल गया।

यह घटना न केवल एक परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए दिल दहला देने वाली है। नवरात्रि के उत्सव में जहां हर ओर देवी भक्ति और उत्साह का माहौल था, वहीं सोनम की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!