Mp News : धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र के बेहड़दा गांव में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां पहले से शादीशुदा 31 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग के विवाद में 23 साल की युवती और उसके पिता पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल युवती की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
प्रेम संबंध से उपजा विवाद
जानकारी के अनुसार, आरोपी दिनेश नाम का युवक पहले से विवाहित है, बावजूद इसके उसका गांव की 23 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। जब इस रिश्ते की बात युवती के परिवार तक पहुंची, तो उन्होंने शादी से साफ इंकार कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि गांव में पंचायत बुलाई गई।
पंचायत ने भी साफ कह दिया कि दिनेश शादीशुदा है, इसलिए वह युवती से विवाह नहीं कर सकता। उसे पहले अपनी पत्नी को तलाक देना होगा। लेकिन आरोपी ने तलाक से इनकार करते हुए पंचायत के सामने ही कह दिया कि वह पत्नी और युवती दोनों को साथ रखेगा और उनका भरण-पोषण भी करेगा। पंचायत ने युवक की इस बात को मानने से इंकार कर दिया।
रिपोर्ट लिखवाने जा रहे थे पिता-पुत्री, रास्ते में हुआ हमला
पंचायत के फैसले से नाराज दिनेश सोमवार रात करीब आठ बजे आगबबूला हो उठा। बताया जा रहा है कि जब युवती और उसके पिता जीराबाद चौकी की ओर शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी ने अचानक उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और घायल युवती को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं पिता को भी गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही गंधवानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दिनेश को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं सहित बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
धार पुलिस के मुताबिक, फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर है और उस पर लगातार चिकित्सकीय निगरानी रखी जा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।








