MP News : राजधानी भोपाल के सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित ओंकारा सेवनिया में शुक्रवार शाम एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब भाजपा महिला मंडल महामंत्री शकुन शर्मा (55 वर्ष) पर उनके पड़ोसियों ने हमला कर दिया। बताया गया कि वह मंदिर से पूजा कर लौट रही थीं, तभी विवाद के चलते पड़ोसियों ने उन्हें सड़क पर रोक लिया, घसीटते हुए पिटाई की और गाली-गलौज की। किसी तरह जान बचाकर वह घर में घुसीं और पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस के लौटने के बाद फिर से आरोपी परिवार ने उन पर हमला कर दिया।
विवाद ने लिया हिंसक रूप
सूत्रों के अनुसार, ओंकारा सेवनिया निवासी शकुन शर्मा लंबे समय से स्थानीय धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी हैं। शुक्रवार शाम करीब छह बजे वह मंदिर से लौट रही थीं, तभी पड़ोसी परिवार की दो बेटियों अनु और मनु के साथ उनकी कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ने उन्हें घर से दूर तक घसीटा और थप्पड़ मारे। इस दौरान दोनों के माता-पिता और भाई ने भी हमला किया। घटना का वीडियो पीड़िता के पिता ने बनाया, जो अगले दिन शनिवार को सामने आया।
पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
सूखीसेवनिया थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आरोपी सुनील गुर्जर, उसकी पत्नी गीता गुर्जर, बेटा अनुराग गुर्जर, और बेटियाँ अनु और मनु गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद पूरा आरोपी परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से भूमि और मंदिर से जुड़ा पुराना विवाद भी चल रहा था, जिसकी पुष्टि जांच के दौरान हुई है।
मंदिर स्वामित्व बना विवाद की जड़
पीड़िता शकुन शर्मा ने बताया कि वह पिछले दस वर्षों से सिद्ध नगर, ओंकारा सेवनिया में रह रही हैं। उनके पति कमलेश एक होटल में कार्यरत हैं और बेटा बाहर नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी के सहयोग से उन्होंने अपने घर के पास एक शिव मंदिर का निर्माण कराया था, जहां स्थानीय ब्राह्मण समाज पूजा करता है।
उनका कहना है कि लगभग दो वर्ष पहले सुनील गुर्जर नामक व्यक्ति बेगमगंज से यहां आकर बस गया और तभी से मंदिर के स्वामित्व पर विवाद शुरू हुआ। शकुन शर्मा के अनुसार, वह पूजा-पाठ में अड़चन डालता था और समाज के लोगों को धार्मिक आयोजन करने से भी रोकता था। हाल ही में उसने बिजली विवाद को लेकर एक अन्य निवासी अतुल व्यास के साथ भी मारपीट की थी।
दूसरी बार रास्ते में रोका और हमला किया
घटना के दिन जब शकुन शर्मा अपने बेटे को फोन कर पुलिस को बुलाने के लिए कह रहीं थीं, तो डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर लौट गई। लेकिन कुछ समय बाद जब शकुन शर्मा अतुल व्यास के साथ थाने जा रही थीं, तभी अनु और मनु ने फिर से सड़क पर उन्हें रोका और घसीटना शुरू कर दिया। तभी सुनील गुर्जर, उसकी पत्नी गीता और बेटे अनुराग ने भी उन पर हमला कर दिया।पीड़िता का यह भी आरोप है कि तनु के पति बलराम ने भी झगड़े के दौरान उन्हें धक्का-मुक्की और मारपीट की, लेकिन एफआईआर में उसका नाम शामिल नहीं किया गया है। शकुन शर्मा ने अब इस संबंध में एसपी कार्यालय और क्षेत्रीय विधायक से शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि आरोपी परिवार के घर पर ताला लगा हुआ है और सभी फरार हैं। टीम उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही वीडियो साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस बीच, क्षेत्र के स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर महिला नेता के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।