होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP News : डीजे संचालक को दिनदहाड़े मारी गोली, तीन हमलावर बाइक से आए और फायर कर फरार हो गए

MP News : मध्यप्रदेश के ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP News : मध्यप्रदेश के सतना शहर में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक डीजे संचालक युवक को दिनदहाड़े बीच चौराहे पर गोली मार दी गई। हमला इतना अचानक था कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। हमलावर बाइक से पहुंचे थे और डीजे बुक कराने के बहाने युवक से बातचीत शुरू की, लेकिन जैसे ही मौका मिला, उन्होंने उसके सीने पर गोली दाग दी। घायल युवक की पहचान अंकुर गुप्ता (24 वर्ष) निवासी टिकरिया गोला के रूप में हुई है।घटना लखन चौराहा क्षेत्र की है, जहां गोली लगने के बाद अंकुर सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हमलावर गोली चलाने के बाद फरार हो गए।

दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम से जुड़ा पुराना विवाद

पुलिस जांच में सामने आया है कि शुक्रवार की रात दुर्गा विसर्जन के दौरान इस घटना की नींव पड़ गई थी। बजरहा टोला क्षेत्र के कुछ युवकों ने अंकुर पर विसर्जन के समय डीजे बजाने का दबाव बनाया था। लेकिन अंकुर ने प्रशासनिक अनुमति न होने की बात कहकर ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी और बहस हुई थी। पुलिस को शक है कि उसी विवाद के कारण अगले ही दिन हमला कर बदला लिया गया।

बाइक सवार हमलावरों ने की फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार को काले रंग की बाइक पर तीन युवक लखन चौराहा पहुंचे। उन्होंने अंकुर से बातचीत करने का नाटक किया और फिर ब्लैक पिस्तौलनुमा कट्टे से सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही अंकुर गिर पड़ा जबकि हमलावर तेजी से वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी बजरहा टोला क्षेत्र के ही निवासी हैं।

पुलिस ने शुरू की घेराबंदी

घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी और सिटी कोतवाली प्रभारी रावेंद्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल अंकुर को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई। डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

एक आरोपी की पहचान हुई

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एक आरोपी जितेंद्र बसोर की पहचान कर ली गई है, जबकि उसके दो साथी अब भी फरार हैं। तीनों आरोपी डीजे बुक कराने का बहाना बनाकर पहुंचे थे और गोली चलाने के बाद भाग निकले। पुलिस ने बताया कि कोलगवां थाना और सिटी कोतवाली की तीन टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। अधिकारियों को भरोसा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इलाके में बढ़ाई गई सतर्कता

इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने लखन चौराहा और उसके आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। स्थानीय लोगों का कहना है कि डीजे और धार्मिक आयोजनों को लेकर हर साल ऐसे विवाद देखने को मिलते हैं, जिसके चलते प्रशासन को पहले से सख़्त निगरानी रखनी चाहिए थी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों ने फायरिंग की योजना कब और कैसे बनाई।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!