MP News : ( मुरैना ) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। आरोप है कि एक परिवार ने अपनी ही 19 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को 21 किलोमीटर दूर पैतृक गांव के पास क्वारी नदी में फेंक दिया। यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है। मामला चार दिन पुराना है, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को शनिवार को मिली, जिसके बाद जांच तेज हो गई।
शनिवार दोपहर से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम छात्रा की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार रविवार सुबह करीब 11 बजे सफलता मिली, जब नदी में सफेद चादर में लिपटा हुआ शव बरामद हुआ। पहचान मृतका के पिता और अन्य परिजनों ने की। चौंकाने वाली बात यह रही कि शव करीब पांच दिन तक पानी में रहने के कारण पूरी तरह गल चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के असली कारण और समय का पता लगाया जा सके।
सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबाह बाइपास रोड स्थित शिवनगर कॉलोनी में रहने वाला एक परिवार, जो IPS इंटरनेशनल स्कूल संचालित करता है, अपनी बेटी की हत्या कर चुका है। मृतका का नाम दिव्या सिकरवार (उम्र 19 वर्ष) था, जो कक्षा 12वीं की छात्रा थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि 24 सितंबर को दिव्या की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। पहले परिवार ने दावा किया कि दिव्या ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की और फिर उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गलेथा, भगवान सिंह का पुरा में क्वारी नदी के किनारे कर दिया गया।
जब पुलिस ने विस्तृत पूछताछ की, तो परिवार के अलग-अलग जवाबों में विरोधाभास साफ दिखा। परिजनों ने कहा कि दिव्या ने अपने चाचा रवि सिकरवार की रिवॉल्वर से खुदकुशी की थी। रवि सिकरवार फौज में तैनात हैं और हथियार उन्हीं का है।पुलिस ने जब रिवॉल्वर मंगवाने की बात कही तो परिजनों ने हथियार ग्वालियर में होने की बात कहकर मामला टालने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आई—दिव्या ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि परिजनों ने ही डीजे की तेज आवाज के बीच उसे गोली मार दी और रात के अंधेरे में शव को नदी में फेंक दिया।
जांच से यह भी पता चला कि हत्या के बाद परिजनों ने पड़ोसियों से झूठ बोला और उनकी कार में शव ले जाने की कोशिश की। लेकिन जब पड़ोसी को गोली चलने की जानकारी हुई, तो उसने बीच रास्ते में ही उन्हें छोड़ दिया और वापस लौट गया। इसके बाद परिवार ने शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखा और नहर के रास्ते से गलेथा ले जाकर क्वारी नदी में फेंक दिया।
इस पूरे मामले को और रहस्यमय बना रहा है मृतका का छोटा भाई अभिषेक का गायब होना। दिव्या और अभिषेक एक ही स्कूल और कक्षा में पढ़ते थे। 24 सितंबर की रात से अभिषेक भी लापता है और अब तक उसके बारे में परिवार कोई स्पष्ट जानकारी देने को तैयार नहीं है। पुलिस इस पहलू को भी गंभीरता से देख रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग को हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और फरार या संदिग्ध परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
यह वारदात न केवल मुरैना बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक ओर जहां यह मामला पारिवारिक रिश्तों में अविश्वास और कट्टर सोच की ओर इशारा करता है, वहीं दूसरी ओर पुलिस के सामने यह चुनौती भी है कि गायब हुए छोटे भाई का क्या हुआ।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।