MP NEWS : मध्यप्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात 18 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इससे पहले आठ राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) अधिकारियों को भी नई पदस्थापना दी गई थी। ताजा आदेश में जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है, उनमें से अधिकांश को जिला पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के पद पर भेजा गया है।
ग्वालियर से इंदौर, खंडवा और सतना तक अधिकारियों का स्थानांतरण
आदेश के अनुसार, निधि सिंह, जो फिलहाल ग्वालियर में संयुक्त आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त के पद पर कार्यरत थीं, अब अपर श्रम आयुक्त, इंदौर होंगी। वहीं, सृष्टि देशमुख गौड़ा को अपर कलेक्टर, खंडवा बनाया गया है। इसके साथ ही संजना जैन, जो अभी जिला पंचायत सतना की सीईओ थीं, उन्हें अपर कलेक्टर, मैहर पदस्थ किया गया है।
नई जिम्मेदारियां संभालेंगे कई अधिकारी
जगदीश कुमार गोमे, उप सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, को सीईओ, जिला पंचायत सिंगरौली की जिम्मेदारी दी गई है।
हरसिमरनप्रीत कौर, अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल, को सीईओ, जिला पंचायत कटनी नियुक्त किया गया है।
अंजली जोसेफ जोनाथन, उप सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, को सीईओ, जिला पंचायत हरदा बनाया गया है।
सोजान सिंह रावत, सीईओ, जिला पंचायत नर्मदापुरम, को स्थानांतरित कर ग्वालियर भेजा गया है।
हिमांशु जैन, जो अभी शिवपुरी जिला पंचायत के सीईओ थे, अब नर्मदापुरम में यह पद संभालेंगे।
कई जिलों में सीईओ और अपर कलेक्टर के रूप में नई नियुक्तियां
सर्जना यादव, अपर कलेक्टर जबलपुर, को सीईओ, जिला पंचायत सीहोर की जिम्मेदारी मिली है।
वैशाली जैन, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) हुजूर, को सीईओ, जिला पंचायत रतलाम एवं अपर कलेक्टर बनाया गया है।
दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम डबरा, को सीईओ, जिला पंचायत डिंडौरी तथा अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
सृजन वर्मा, एसडीएम सिंगरौली, को सीईओ, जिला पंचायत बुरहानपुर और अपर कलेक्टर पद की जिम्मेदारी दी गई है।
अर्चना कुमारी, एसडीएम शुजालपुर, को सीईओ, जिला पंचायत अनूपपुर एवं अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
शिवम प्रजापति, एसडीएम पुनासा (खंडवा), को सीईओ, जिला पंचायत पुनासा बनाया गया है।
शहडोल, मंडला, सिवनी और बुरहानपुर से भी हुए तबादले
सौम्या आनंद, अपर कलेक्टर शहडोल, को सीईओ, जिला पंचायत श्योपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
आकिप खान, सहायक कलेक्टर मंडला, को एसडीएम पिपरिया (नर्मदापुरम) नियुक्त किया गया है।
पंकज वर्मा, सहायक कलेक्टर सिवनी, अब एसडीएम पुनासा (खंडवा) होंगे।
सपना अनुराग जैन, अपर कलेक्टर बुरहानपुर, को अपर संचालक, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर पदस्थ किया गया है।
प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल
राज्य सरकार के इस आदेश से साफ है कि जिला पंचायत स्तर पर प्रशासनिक जिम्मेदारियों को मजबूती देने पर जोर दिया जा रहा है। नए तबादलों से न केवल जिले स्तर पर विकास कार्यों की गति बढ़ने की उम्मीद है, बल्कि अधिकारियों को विविध क्षेत्रों में काम करने का अनुभव भी मिलेगा।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।