होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP NEWS : सिर्फ एक ‘हाय’ से शुरू हुआ रिश्ता,न्यूड फोटो बनवाकर डॉक्टर की पत्नी से 3.76 लाख ठगे

MP NEWS : ग्वालियर में ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP NEWS : ग्वालियर में एक महिला को वॉट्सऐप चैटिंग के जरिए ऐसा झांसा दिया गया, जिसने उसकी इज्जत और लाखों रुपए दोनों छीन लिए। डॉक्टर की पत्नी एक ठग के जाल में फंस गईं। महज एक “हाय” से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। आरोपी ने खुद को इंग्लैंड का इंजीनियर बताकर महिला का भरोसा जीता, उससे निजी फोटो और न्यूड वीडियो हासिल किए और फिर गिफ्ट व डॉलर भेजने के नाम पर 3.76 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब महिला ने आगे और रकम देने से मना किया, तो ठग ने उसके न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। यह मामला हर महिला के लिए बड़ी सीख है कि सोशल मीडिया पर अनजान रिश्तों से हमेशा सावधान रहें।

हाय से शुरू हुई दोस्ती, इंजीनियर बनने का झांसा

हजीरा थाना इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय महिला को 17 अगस्त को वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से “हाय” का मैसेज आया। चैट करने वाले ने खुद को विपिन कुमार बताया और कहा कि वह इंग्लैंड में इंजीनियर है। महिला ने पूछा कि नंबर कहां से मिला, तो उसने इंस्टाग्राम का हवाला दिया। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और रिश्ता दोस्ती से प्रेम में बदल गया।

निजी फोटो और वीडियो के बाद शुरू हुआ खेल

ठग ने महिला की सुंदरता की तारीफ की और फोटो मांगे। कुछ दिनों बाद उसने न्यूड वीडियो की मांग कर दी। भरोसे में आकर महिला ने अपने निजी वीडियो उसे भेज दिए। इन्हीं वीडियो का इस्तेमाल बाद में आरोपी ने ब्लैकमेलिंग के लिए किया।

गिफ्ट और डॉलर भेजने का बहाना, लाखों की ठगी

महिला का विश्वास जीतने के बाद ठग ने कहा कि वह लंदन से उनके लिए गिफ्ट और डॉलर भेज रहा है। अगले ही दिन महिला के पास फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी का अधिकारी बताया और कहा कि पार्सल अटक गया है, उसे छुड़ाने के लिए 15 हजार रुपए जीएसटी चार्ज देने होंगे। महिला ने रकम अकाउंट में डाल दी।

इसके बाद अलग-अलग बहानों—डॉलर एक्सचेंज फीस, परमिट कार्ड, कोरियर वाहन शुल्क और रसीद चार्ज—के नाम पर महिला से कुल 3.76 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। रकम अलग-अलग बैंक खातों और फोन पे नंबरों पर भेजी गई।

पैसे देने से मना किया तो वायरल कर दिए न्यूड वीडियो

ठग ने बाद में महिला से 2.85 लाख रुपए और मांगे। जब उसने इनकार किया तो आरोपी ने धमकी दी कि उसके न्यूड वीडियो वायरल कर देगा। महिला नहीं मानी तो 17 सितंबर को आरोपी ने वास्तव में उसके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। अचानक यह सब सामने आने से महिला टूट गई और घबराकर अपने भाई को सारी बात बताई।

पुलिस में शिकायत, आरोपी की तलाश

गुरुवार को महिला अपने भाई के साथ क्राइम ब्रांच की साइबर सेल पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। सीएसपी रोबिन जैन के अनुसार, ठगों ने अलग-अलग नंबरों से कॉल किए और विभिन्न खातों में रकम ट्रांसफर कराई। पुलिस को कुछ तकनीकी सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

महिलाओं के लिए सबक

यह घटना बताती है कि सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर अनजान लोगों से चैटिंग करना कितना खतरनाक हो सकता है। अक्सर ठग प्यार, गिफ्ट और डॉलर का झांसा देकर पहले निजी फोटो और वीडियो ले लेते हैं और फिर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि किसी भी अनजान नंबर या आईडी से रिश्ते न बनाए जाएं और अपनी निजी जानकारी या फोटो किसी के साथ साझा न की जाएं।

 यह सिर्फ ग्वालियर की एक महिला की कहानी नहीं, बल्कि हर महिला के लिए चेतावनी है। ठग नए-नए तरीके निकाल रहे हैं, लेकिन सावधानी और जागरूकता से ही इनसे बचाव संभव है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!