MP : रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले ने बढ़ाई दो गुटों की दुश्मनी, पुलिस ने दर्ज किया केस
MP : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और ‘मिनी मुंबई’ कहलाने वाले इंदौर से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। शहर के किन्नर समुदाय के दो गुटों—पायल गुरु और सपना हाजी—के बीच चल रहे लंबे समय से विवाद ने भयावह रूप ले लिया। इस झगड़े के बीच ब्लैकमेलिंग और रेप की घटना ने स्थिति को इतना बिगाड़ दिया कि एक गुट के 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश कर डाली।
पुराने विवाद से उपजा तनाव
नंदलालपुरा और एमआर-10 क्षेत्र में रहने वाले दोनों गुटों के बीच पिछले कई महीनों से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। बताया जा रहा है कि किन्नर समुदाय के भीतर हिस्सेदारी और प्रतिष्ठा को लेकर बार-बार टकराव हो रहा था। इसी तनाव के बीच कुछ लोगों ने स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश की।
कथित पत्रकारों ने की ब्लैकमेलिंग
पंढरीनाथ थाना पुलिस के मुताबिक, पंकज नामक व्यक्ति और उसका साथी अक्षय खुद को पत्रकार बताकर पायल गुरु गुट के संपर्क में पहुंचे। उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्हें पैसे नहीं दिए गए, तो वे सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका नाम खराब कर देंगे। जब किन्नरों ने उनकी यह मांग ठुकरा दी, तो हालात और बिगड़ गए।
जबरन ले जाकर किया रेप
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पंकज ने इस दौरान एक किन्नर को जबरन एक बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद उसने उस किन्नर को और उसके साथियों को डराने की कोशिश की, यह धमकी देते हुए कि पुलिस में शिकायत करने पर वह झूठा केस दर्ज करा देगा। इस उत्पीड़न और मानसिक दबाव से टूटे किन्नरों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की कोशिश जैसा कदम उठाया।
समय रहते पहुंची पुलिस, बचीं 24 जानें
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। साथी किन्नर जब कमरे में लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकालकर एमवाय अस्पताल भिजवाया। पुलिस वाहनों, ऑटो और एंबुलेंस की मदद से सभी 24 किन्नरों को इलाज के लिए तुरंत भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी अब खतरे से बाहर हैं।
विरोध में सड़कों पर उतरे किन्नर
अपनी साथी किन्नरों की हालत बिगड़ने की खबर फैलते ही अन्य किन्नर सड़क पर उतर आए। जवाहर मार्ग पर उन्होंने सपना हाजी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर लेटकर ट्रैफिक जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाने और स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत की।
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, तलाश जारी
पंढरीनाथ थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। देर रात पुलिस ने सपना हाजी, राजा हाशमी, पंकज जय और अक्षय के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।इंदौर की यह घटना न केवल किन्नर समुदाय में बढ़ते तनाव की भयावह तस्वीर पेश करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सामाजिक स्तर पर दबाव, शोषण और मानसिक उत्पीड़न किस हद तक लोगों को आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर सकता है।








