होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MPPSC इंटरव्यू की तारीख घोषित: 18 अगस्त से शुरू होंगे इंटरव्यू, 339 अभ्यर्थी होंगे शामिल

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 में सफल हुए उम्मीदवारों के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। यह साक्षात्कार प्रक्रिया आगामी 18 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें 11 विभागों के 110 पदों के लिए 339 चयनित उम्मीदवार शामिल होंगे।

आयोग ने जानकारी दी है कि साक्षात्कार के लिए 8 अगस्त से इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही गाइडलाइन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवारों को साक्षात्कार से एक घंटे पूर्व आयोग कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा और अपने सभी मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।

इन पदों के लिए हो रही है भर्ती

राज्य सेवा परीक्षा-2024 के माध्यम से एसडीएम, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्यिक कर निरीक्षक और आबकारी उप निरीक्षक जैसे प्रतिष्ठित पदों पर भर्ती की जा रही है।

इस परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा जुलाई 2024 में और मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2024 में आयोजित की गई थी। परिणाम 5 मार्च को घोषित किया गया, जिसमें 306 उम्मीदवार मुख्य सूची में और 33 प्रावधिक सूची में शामिल किए गए।

रोजाना 30-40 उम्मीदवारों के होंगे इंटरव्यू

आयोग ने साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए तीन अलग-अलग पैनल बनाए हैं, जिसके तहत प्रत्येक कार्य दिवस पर 30 से 40 उम्मीदवारों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इस तरह पूरी प्रक्रिया लगभग 15 कार्य दिवसों में पूर्ण की जाएगी।

इंटरव्यू फॉर्म में गोपनीयता का विशेष ध्यान

पूर्व में चयन प्रक्रिया पर उठे सवालों को देखते हुए आयोग ने इस बार इंटरव्यू प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब साक्षात्कार फॉर्म में किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, उपनाम, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर नहीं मांगे जाएंगे। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि इंटरव्यू पैनल किसी तरह के पूर्वाग्रह से मुक्त होकर निष्पक्ष मूल्यांकन कर सके।

क्या करना होगा अभ्यर्थियों को

8 अगस्त से इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करें

ऑनलाइन अग्रमान्यता फॉर्म भरें

इंटरव्यू के दिन समय से एक घंटे पहले पहुंचे

सभी मूल प्रमाण पत्र साथ लाएं

गोपनीयता संबंधी निर्देशों का पालन करें

MPPSC की इस पारदर्शी प्रक्रिया से उम्मीदवारों को निष्पक्ष अवसर मिलने की उम्मीद है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!