होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP में भूकंप से कांपी ज़मीन, लोगों में फैली हल्की दहशत, नुकसान की खबर नहीं

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलियामंडी और मल्हारगढ़ इलाकों में गुरुवार सुबह करीब 10 बजकर 7 मिनट पर धरती अचानक कांप उठी। कुछ सेकंड तक महसूस हुए इस हल्के भूकंप ने लोगों को चौंका दिया। हालांकि कंपन की तीव्रता मामूली रही, लेकिन इसकी वजह से कुछ क्षणों के लिए लोगों में घबराहट फैल गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। इसका केंद्र राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। झटकों की सीमा आसपास के गांवों तक भी फैली, जिसमें मंदसौर के कनघट्टी, अमरपुरा और रेवास-देवड़ा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक खिड़कियां और दरवाजे हिलने लगे। कुछ को लगा कि शायद कोई भारी वाहन गुजरा हो, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि ये भूकंप के झटके हैं। ग्रामीण इलाकों में तो लोग एहतियातन घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों की ओर दौड़ते देखे गए।

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भी कई क्षेत्रों जैसे नई आबादी, सदर बाजार, बड़ा बाग कॉलोनी, वाटर वर्क्स, मानपुर और एरियापति में झटके महसूस किए गए। यही इलाका भूकंप का केंद्र भी रहा। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस अनुभव को साझा करते हुए एक-दूसरे को सचेत किया।

फिलहाल किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई सूचना प्रशासन को नहीं मिली है। फिर भी स्थानीय प्रशासन की ओर से लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। गौरतलब है कि मंदसौर जिले में इससे पहले लगभग 25 साल पहले, यानी वर्ष 2000 के आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!