केवी ढाना की तीन छात्राओं को स्काउट गाइड में राज्य स्तरीय पुरस्कार, अब राष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगी प्रतिभा
सागर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ढाना की तीन छात्राएं शानवी शर्मा, गार्गी गर्ग और नम्रता चौरसिया ने भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य स्तरीय कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य पुरस्कार हासिल किया है। अब ये होनहार छात्राएं राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कैम्प में विद्यालय और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।









