होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

इंदौर-उज्जैन रोड पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को कुचला, चार की मौत

इंदौर-उज्जैन रोड पर दर्दनाक हादसा: ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

इंदौर-उज्जैन रोड पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को कुचला, चार की मौत

इंदौर। इंदौर-उज्जैन हाईवे पर बुधवार देर रात एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। निजी ट्रैवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और उनके दो मासूम बेटों को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे बेटे ने गुरुवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चारों की मौत से इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है।

हादसे की पूरी कहानी

यह घटना धरमपुरी थाना क्षेत्र के रिंगनोदिया गांव के पास हुई। पुलिस के अनुसार, महेंद्र सोलंकी अपनी पत्नी जयश्री और दो बेटों – 15 वर्षीय जिगर और 10 वर्षीय तेजस – के साथ मोटरसाइकिल (MP09 VF 3495) से लौट रहे थे। उसी दौरान शुक्ला ब्रदर्स ट्रैवल्स की बस (MP09 FA 6390) ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महेंद्र, उनकी पत्नी और बड़े बेटे जिगर की मौके पर ही मौत हो गई। छोटा बेटा तेजस गंभीर रूप से घायल हुआ और ICU में भर्ती रहा, लेकिन सुबह उसकी भी मौत हो गई।

हादसे के बाद बवाल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। यात्रियों ने बार-बार उसे धीमी गति से चलाने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने अनसुनी कर दी। हादसे के बाद चालक और हेल्पर मौके से फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीणों और राहगीरों ने बस के शीशे तोड़ दिए और उसे आग के हवाले करने की कोशिश की।

पुलिस की जांच और विधायक का बयान

महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण ओवरस्पीड और लापरवाही से गाड़ी चलाना सामने आया है। बस बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला से जुड़े ट्रैवल्स ऑफिस से ऑपरेट होती है।

विधायक शुक्ला का कहना है कि हादसे के वक्त बस सड़क किनारे खड़ी थी और उसमें यात्री भी नहीं थे। उन्होंने दावा किया कि बाइक पीछे से बस में आकर टकराई होगी। दूसरी ओर, मृतक महेंद्र सोलंकी के भांजे उमेश गौर ने प्रत्यक्षदर्शी बयान में कहा कि बस ने सामने से टक्कर मारी थी, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ।

परिवार की पृष्ठभूमि

महेंद्र सोलंकी इंदौर के तीन इमली इलाके में रहते थे और चाय की छोटी दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। बुधवार को वे अपने परिवार के साथ बड़े भाई बाबूसिंह सोलंकी से मिलने साईं विहार कॉलोनी गए थे। बाबूसिंह उस समय भोपाल में थे। लौटते वक्त भारी बारिश के कारण उन्हें घर रुकने की सलाह दी गई, लेकिन जिगर की परीक्षा होने के कारण वे रात में ही घर लौटने निकल पड़े। कुछ घंटे बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ और पूरे परिवार की खुशियाँ पलभर में छिन गईं।

जांच जारी

पुलिस ने बस जब्त कर ली है और मोबाइल फोन समेत अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि बस चालक की तलाश जारी है और हादसे के वास्तविक कारणों की गहन जांच की जा रही है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!