होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर में पुलिस की बड़ी कामयाबी, फिल्मी अंदाज में पकड़ी शराब से भरी लग्जरी कार

सागर में पुलिस की बड़ी ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp
सागर में पुलिस की बड़ी कामयाबी, फिल्मी अंदाज में पकड़ी शराब से भरी लग्जरी कार
सागर शहर में मोतीनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब ले जा रही लग्जरी एसयूवी कार को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस को जब मुखबिर से कार की जानकारी मिली, तो टीम ने तेजी से मोर्चा संभाला। कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश करता रहा, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से पीछा कर कार को कीचड़ में फंसने के बाद पकड़ लिया। कार से 30 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 93 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की गहन जांच जारी है। यह पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रहा।
पूरा मामला….
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने लग्जरी कार में अवैध रूप से परिवहन हो रही 30 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है। कार्रवाई में कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि लग्जरी एसयूवी कार क्रमांक एमपी 40 सीए 2129 में बड़ी मात्रा में शराब का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। कार भोपाल रोड की तरफ से आ रही है।
सूचना मिलते ही टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। पुलिस टीम लेहदरा नाका बायपास पर पहुंची और कार का इंतजार करने लगी। कार आते दिखी तो पुलिस ने रोका। लेकिन चालक पुलिस देखकर तेज रफ्तार में कार लेकर लेहदरा बायपास पर निर्माणाधीन ब्रिज की ओर भागा। जहां कार कीचड़ में फंस गई। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। कार में सवार दो युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम प्रियंक उर्फ छोटू पिता राकेस श्रीवास्तव उम्र 26 साल निवासी रामनगर भैंसा और बाजू की सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम पुष्पेंद्र पिता घनश्याम साहू उम्र 24 साल निवासी पथरिया जाट होना बताया।पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 15 पेटी बीयर और 15 पेटी बडवाइजर मे गमन जब्त की। कार्रवाई में कार से 30 पेटी शराब कीमती 93 हजार 420 रुपए जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार और शराब, कार जब्त कर थाने लाई। जहां आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया। शराब कहां से और किस स्थान पर लेकर जाई जा रही थी, इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!