होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पहले हड़कंप: सीएम के काफिले की 19 गाड़ियां बंद, डीजल में निकला पानी, पेट्रोल पंप सील

रतलाम। शुक्रवार को शहर में ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

रतलाम। शुक्रवार को शहर में आयोजित हो रहे रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव एमपी राइज 2025 से पहले गुरुवार रात बड़ा फजीता हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले के लिए इंदौर से आई 19 इनोवा गाड़ियां डीजल भरवाने के बाद कुछ ही दूरी पर एक-एक कर बंद हो गईं। जब जांच की गई तो सामने आया कि गाड़ियों में डलवाए गए डीजल में भारी मात्रा में पानी मिला हुआ था।

गुरुवार रात करीब 10 बजे ये गाड़ियां रतलाम शहर सीमा के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर पहुंची थीं। डीजल भरवाने के बाद सभी गाड़ियां कुछ मीटर चलकर रुक गईं। कुछ को धक्का लगाकर सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा। खबर मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

जांच में चौंकाने वाला खुलासा

गाड़ियों के डीजल टैंक खोलकर जांच की गई तो पाया गया कि 20 लीटर डीजल में से करीब 10 लीटर तक पानी मिला हुआ है। एक-दो नहीं बल्कि सभी गाड़ियों में यही स्थिति पाई गई। इतना ही नहीं, एक ट्रक में भी 200 लीटर डीजल डलवाया गया था, वह भी आगे जाकर बंद हो गया।

अधिकारियों ने तत्काल भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर को बुलाया, जिन्होंने बारिश के चलते टैंक में पानी घुसने की आशंका जताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पेट्रोल पंप को तत्काल सील कर दिया गया।

पूरी रात चला ऑपरेशन, इंदौर से आईं नई गाड़ियां

घटना के बाद अफसर रात करीब 1 बजे तक पेट्रोल पंप पर डटे रहे। काफिले के लिए इंदौर से दूसरी गाड़ियों की व्यवस्था की गई और उन्हें रतलाम रवाना किया गया ताकि कॉन्क्लेव की सुरक्षा और व्यवस्था में कोई खलल न आए।

पेट्रोल पंप मालिक पर होगी कार्रवाई

सील किया गया पेट्रोल पंप इंदौर निवासी शक्ति पति एचआर बुंदेला के नाम पर रजिस्टर्ड है। नायब तहसीलदार उपाध्याय ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कॉन्क्लेव में CM और VIP होंगे शामिल

गौरतलब है कि शुक्रवार को रतलाम में होने जा रहे कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री सहित कई वीआईपी शामिल होने वाले हैं। प्रशासन गुरुवार से ही तैयारियों में जुटा था और सीएम के काफिले का ट्रायल भी किया गया था। ऐसे में यह घटना प्रशासनिक सतर्कता और आपूर्ति की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े करती है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!