होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर सहित मध्यप्रदेश में 13 अगस्त से झमाझम बारिश !

सागर। मौसम विशेषज्ञ इंजीनियर गोविंद ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर। मौसम विशेषज्ञ इंजीनियर गोविंद राय के अनुसार, मध्यप्रदेश में 13 अगस्त से एक नया बरसाती दौर शुरू होगा, जिसमें सागर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। 12 अगस्त से ही मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगेंगे। हालांकि, अरब सागर का मौजूदा सिस्टम कमजोर पड़ने के कारण इंदौर और उज्जैन संभाग में अच्छी बारिश के लिए कुछ और इंतज़ार करना पड़ सकता है।

दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश के लिए 14 अगस्त से भारी बारिश के पूर्वानुमान जारी किए गए हैं। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना होगा।

सागर का मौसम

सागर में सोमवार सुबह से आसमान घने बादलों से ढका रहा। दिनभर हल्की-फुल्की ठंडी हवाओं ने उमस से राहत दी, लेकिन शाम को गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में यह बारिश का सिलसिला अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा।

आगामी दिनों का पूर्वानुमान

12 अगस्त (मंगलवार): सुबह हल्की बारिश, दिनभर बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 30°C, न्यूनतम 24°C।

13 अगस्त (बुधवार): दोपहर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश, तापमान घटकर 26°C तक।

14 अगस्त (गुरुवार): सुबह हल्की फुहारें, दोपहर-शाम को तेज बारिश, अधिकतम तापमान 28°C।

15 अगस्त (शुक्रवार): बादलों के बीच दोपहर बाद हल्की बारिश, अधिकतम तापमान 30°C।

16 अगस्त (शनिवार): उमस के बीच रुक-रुक कर हल्की बारिश, अधिकतम तापमान 31°C।

17 अगस्त (रविवार): सुबह हल्की बारिश, दोपहर-शाम में बौछारें, तापमान लगभग 29°C।

मौसम विभाग की चेतावनी

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा रहेगा। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बारिश के दौरान घर से निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखें। किसानों के लिए यह मौसम लाभदायक हो सकता है, लेकिन लगातार बारिश से जलभराव और फसल को नुकसान का खतरा भी बना रहेगा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!