होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर बस हादसा: पुलिसकर्मियों की बहादुरी से बचीं कई जानें, सागर से इंदौर जा रही बस महसुरहाई तिराहे पर पलटी….

सागर से इंदौर जा रही ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर से इंदौर जा रही एक यात्री बस बीती रात राहतगढ़ थाना क्षेत्र के महसुरहाई तिराहे, ग्राम बरखेड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि उसी समय बस के पीछे पुलिस लाइन सागर में पदस्थ आरक्षक अंकित गुरु और देवेंद्र रैकवार अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे।

दोनों जवान बिना एक पल गंवाए, अपनी जान की परवाह किए बिना गाड़ी से डंडा निकालकर बस के शीशे तोड़ने लगे और फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। साथ ही उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम सागर के डायल-100 प्रभारी आर.के.एस. चौहान को हादसे की सूचना दी।

कंट्रोल रूम ने फौरन पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा समेत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जिला अस्पताल और बीएमसी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को भी तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए। राहतगढ़ थाना प्रभारी, सिहोरा चौकी प्रभारी, एसडीओपी राहतगढ़, रात्रि गश्त अधिकारी और पुलिस बल को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया।

कुछ ही देर में तीन डायल-100 वाहन, 108 एंबुलेंस और अन्य पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। सभी की संयुक्त कोशिश से घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सबसे कठिन काम बस में बुरी तरह फंसे दो गंभीर घायलों को निकालना था। एनएचएआई की क्रेन रास्ते में थी, लेकिन जवानों ने भीड़ की मदद से बस को हिलाकर दोनों को बाहर निकाला। इनमें एक महिला के पैर और एक युवक के हाथ में गंभीर चोटें आईं, लेकिन सभी की जान बचा ली गई।

जिन यात्रियों को चोट नहीं आई, उन्हें थाना प्रभारी राहतगढ़ और सिहोरा चौकी प्रभारी ने वाहनों की व्यवस्था कर उनके सामान सहित सुरक्षित घर पहुंचाया।

इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस कंट्रोल रूम की त्वरित कार्रवाई, वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन, डायल-100 टीम की समय पर मौजूदगी और आरक्षक अंकित गुरु व देवेंद्र रैकवार की बहादुरी काबिले-तारीफ रही। राहत और बचाव कार्य में एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर, TI मनीष सिंघल, चौकी प्रभारी राम अवतार धाकड़, ASI भगवानदास अहिरवार, HC राजा दागी और अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान भी सराहनीय रहा।

आरक्षक अंकित गुरु और देवेंद्र रैकवार का यह साहसिक कदम न सिर्फ पुलिस सेवा के प्रति उनकी निष्ठा का प्रमाण है, बल्कि मानवता की सच्ची मिसाल भी है। सागर पुलिस की यह त्वरित, संगठित और पेशेवर कार्रवाई पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!