होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

सागर : नालियां बंद, सड़कें तालाब, स्कूली बच्चों को कीचड़ में सफर करने की मजबूरी

सागर : देवरी जनपद पंचायत ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

सागर : देवरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले गौरझामर गांव के वार्ड क्रमांक 18 में नालियों की सफाई न होने से हालात बदतर होते जा रहे हैं। यहां की सड़कें अब पानी से लबालब हैं और देखते ही देखते गली-मोहल्ले छोटे-छोटे तालाब में तब्दील हो चुके हैं। हाल यह है कि स्कूल जाने वाले बच्चे गंदे पानी और कीचड़ में जूते डुबोकर निकलने को मजबूर हैं। कई मासूम फिसलकर चोट भी खा चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

गांव के लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई कई महीनों से नहीं कराई गई है, जिसके चलते सड़कों पर गंदा पानी जमा हो गया है। मुख्य सड़क होने के कारण आसपास के दर्जनों गांवों के लोग रोजाना इसी रास्ते से बाजार आते-जाते हैं, लेकिन हर किसी को कीचड़ और बदबू से होकर गुजरना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने कई बार पंचायत में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन न तो नालियों की सफाई हुई और न ही सड़क की मरम्मत पर ध्यान दिया गया। अब तो गंदा पानी लोगों के घरों के पास तक पहुंचने लगा है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

गांव के बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक की एक ही मांग है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई कर सड़क को दुरुस्त किया जाए ताकि बच्चों को साफ रास्ते से स्कूल जाने में कोई परेशानी न हो और आम लोगों को भी राहत मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन भी कर सकते हैं।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter
error: RNVLive Content is protected !!