होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : गैस सिलेंडर फटने से भीषण हादसा, दीवार-छत टूटी, किचन का सारा सामान जलकर राख

सागर : गैस सिलेंडर फटने ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर : गैस सिलेंडर फटने से भीषण हादसा, दीवार-छत टूटी, किचन का सारा सामान जलकर राख

सागर : ग्राम गोड़ीखेर में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक मकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। यह घटना मोतीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भापेल रोड से करीब एक किलोमीटर अंदर स्थित गांव गोड़ीखेर की है। हादसे में घर की एक दीवार और छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं किचन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

देर रात गूंजा धमाका, लोग दहशत में दौड़े बाहर

यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 3:00 बजे हुआ जब बलराम पिता परसोत्तम पटेल के घर में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के घरों के लोग भी घबराकर बाहर निकल आए। परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो पाया कि किचन में रखा गैस सिलेंडर फट चुका है और वहां भारी नुकसान हुआ है।

हादसे के वक्त सो रहे थे दूसरे कमरे में

बलराम की पत्नी अनीता पटेल ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे सभी परिवारजन खाना खाने के बाद आंगन के सामने बने दूसरे कमरे में सोने चले गए थे। रात करीब 3 बजे तेज धमाके की आवाज सुनकर सभी जागे और भागकर किचन की ओर दौड़े। वहां देखा कि गैस सिलेंडर फट चुका था और किचन का सारा सामान बिखरा पड़ा था। दीवार और छत भी टूट चुकी थी।

कारण अज्ञात, जांच के बाद होगी स्थिति स्पष्ट

फिलहाल सिलेंडर फटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस विस्फोट के पीछे तकनीकी खराबी, गैस लीक या अन्य कोई वजह हो सकती है, जिसकी जांच स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है।

गरीब मजदूर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अनीता ने बताया कि उनका परिवार मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन करता है। इस हादसे में उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। किचन का पूरा सामान जल चुका है और घर की मरम्मत पर भी बड़ा खर्च आएगा। प्रशासन से उन्होंने मदद की गुहार लगाई है।

हालांकि इस गंभीर विस्फोट में किसी व्यक्ति को शारीरिक चोट नहीं पहुंची, जो कि एक बड़ी राहत की बात रही। अगर परिवारजन किचन में होते, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!