सागर : गैस सिलेंडर फटने से भीषण हादसा, दीवार-छत टूटी, किचन का सारा सामान जलकर राख
सागर : ग्राम गोड़ीखेर में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक मकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। यह घटना मोतीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भापेल रोड से करीब एक किलोमीटर अंदर स्थित गांव गोड़ीखेर की है। हादसे में घर की एक दीवार और छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं किचन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।









