Sagar News : सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बगरोही में सोमवार को दो परिवारों के बीच लंबे समय से चली आ रही पुरानी रंजिश ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। आपसी विवाद के दौरान हुए खूनी टकराव में 50 वर्षीय परमलाल यादव की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, बहू और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
पुलिस के मुताबिक, फरियादी दीपपाल यादव (18) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को वह अपने पिता परमलाल, मां रम्बोबाई और भाभी सरोज के साथ खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही 11 लोग हथियारों के साथ आ धमके।
दीपपाल ने आरोप लगाया कि जगदीश यादव, अर्जुन यादव, अरविंद यादव, विनोद यादव, राजू यादव, राजेश यादव, खिल्लान यादव, दयालु यादव, जाहर यादव, मुन्ना यादव और हल्कन यादव ने पुरानी दुश्मनी के चलते उन पर हमला कर दिया।
तलवार, कुल्हाड़ी और लाठियों से मारपीट
पीड़ित परिजनों के अनुसार, विवाद की शुरुआत गाली-गलौज से हुई। जब इसका विरोध किया गया तो जगदीश यादव ने तलवार से परमलाल यादव पर हमला किया, जो सीधे उनके हाथ पर लगी। इसके बाद अन्य आरोपियों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से परिवार पर टूट पड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी। बीचबचाव करने पहुंचे परमलाल के बेटे दीपपाल, पत्नी रम्बोबाई और बहू सरोज को भी गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद लहूलुहान हालत में परमलाल को पहले शाहगढ़ अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सागर ले जाते समय बीला के पास ही उनकी मौत हो गई। शव को वापस शाहगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चक्काजाम और पुलिस कार्रवाई
हत्या की खबर फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सागर-छतरपुर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर रास्ता खुलवाया।
मंगलवार को शाहगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर सभी 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।