Sagar News : सागर जिले की सानौधा थाना पुलिस को रविवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने रिछावर गांव के पास घेराबंदी कर अवैध शराब से भरी कार को पकड़ा। पुलिस ने मौके से ₹1,19,000 कीमत की देशी और अंग्रेजी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार (क्रमांक MP-04-TB-1968) में दमोह से अवैध शराब सागर की ओर लाई जा रही है। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर रिछावर गांव के पास नाकाबंदी की गई।
करीब सुबह 10 बजे संदिग्ध कार को रोककर तलाशी लेने पर उसमें से 20 पेटी देशी एवं अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने वाहन को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। शराब के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सानौधा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन और बिक्री के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।