होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Sagar News : क्षत्रिय महासभा ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन, महाराणा प्रताप की प्रतिमा और जैसीनगर का नाम न बदलने की उठाई मांग

Sagar News :(सागर ) क्षत्रिय महासभा ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

Sagar News :(सागर ) क्षत्रिय महासभा ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य दोपहर करीब 1 बजे खेल परिसर मैदान में जुटे और रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां कलेक्टर को दो सूत्रीय मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा गया।

पहली मांग: महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना

महासभा के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने कहा कि क्षत्रिय समाज लंबे समय से सागर शहर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग कर रहा है।
उन्होंने बताया –
“हमारी पहली मांग है कि सागर सिटी स्टेडियम के सामने महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए और स्टेडियम का नाम भी महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाए। इसके लिए हम पिछले एक वर्ष से लगातार प्रयासरत हैं और आज हमने कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।”

दूसरी मांग: जैसीनगर का नाम जस का तस रहे

बामोरा ने बताया कि दूसरी मांग जैसीनगर के नाम परिवर्तन को लेकर है। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा जैसीनगर का नाम बदलकर ‘जय शिव नगर’ करने की घोषणा की गई थी, जिसका क्षत्रिय महासभा ने विरोध किया है।
उन्होंने कहा –
“जैसीनगर का नाम राजा जयसिंह के नाम पर पड़ा है, जिन्होंने इस नगर की स्थापना की थी। यह हमारे इतिहास और गौरव से जुड़ा हुआ है। यदि नाम बदला गया तो यह इतिहास से छेड़छाड़ होगी, जिसे समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा।”

महासभा ने जिला प्रशासन को साफ चेतावनी दी है कि यदि 4 अक्टूबर तक दोनों मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। पहले चरण में ज्ञापन धरना होगा और उसके बाद प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!