Sagar News : गुणवत्ता को ताक पर रख किया जा रहा घटिया सीसी निर्माण, ठेकेदार के भरोसे चल रहे कार्य के दौरान जिम्मेदार नदारत
Sagar News : ( गौरझामर ...
by Suraj Sen
[post_dates]

Sagar News : ( गौरझामर ) शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुविधा हेतु लाखों की राशि खर्च कर सीसी रोड निर्माण कराये जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण शासन की मंशा के विपरीत भ्रष्टाचार कर लाखों की चपत लगाई जा रही है, भ्रष्टाचार के इस खेल में शमशान घाट पहुंचने वाली सड़क में जमकर धांधली हो रही है। दरअसल देवरी विधानसभा अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य केसली विकासखंड की ग्राम पंचायत नयानगर से सीसी रोड निर्माण में गंभीर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि सड़क निर्माण में रेत की जगह डस्ट और सीमेंट कम डालकर घटिया निर्माण किया जा रहा है, मुख्य सड़क से शमशान घाट तक करीब 200 मीटर लंबी सड़क को तय मानकों से बहुत कम मोटाई में बनाने के आरोप लगे हैं, जिससे जल्द ही रोड खराब होने का अंदेशा जताया जा रहा है। ठेकेदार के भरोसे चल रहे घटिया निर्माण कार्य के दौरान जिम्मेदार अधिकारी सहित सचिव, रोजगार सहायक नदारत है जो गंभीर लापरवाही की ओर इशारा करता है। जब इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि ने इस संबंध में मौके पर सचिव से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा। ग्रामीणों ने रोड निर्माण में लापरवाही की जांच करा कार्यवाही की मांग की है।
Sub Editor







