Sagar news : जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी, जो वर्तमान में मध्यप्रदेश पुलिस में पदस्थ है, पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
पति का आरोप: मेहनत से पढ़ाया, मगर मिला धोखा
शिकायतकर्ता जयलाल काछी, जो मूल रूप से कटनी जिले का रहने वाला है, ने बताया कि उसने कठिन हालात में मजदूरी करके अपनी पत्नी रीटा बर्डे की पढ़ाई पूरी कराई। उसकी मेहनत का नतीजा यह निकला कि रीटा ने सफलता पाई और मध्यप्रदेश पुलिस में नौकरी हासिल कर ली। इसके बाद दोनों ने 10 मई 2023 को शादी कर ली।
शादी के बाद रिश्तों में दरार
जयलाल का कहना है कि शादी के तुरंत बाद रीटा की पोस्टिंग सागर जिले के गोपालगंज थाने में हुई। नौकरी के शुरुआती महीनों में वह पत्नी के साथ सागर में किराए के मकान में रहकर परिवारिक जीवन बिताता रहा। लेकिन कुछ समय बाद रीटा ने नौकरी की व्यस्तता का हवाला देते हुए पति को जबलपुर भेज दिया। वहां वह मजदूरी करता रहा, जबकि रीटा अकेले सागर में ड्यूटी करती रही।
मोबाइल में मिले फोटो-वीडियो से बढ़े शक
जयलाल ने आरोप लगाया कि अगस्त महीने में जब वह अचानक सागर लौटकर आया, तो उसे पत्नी के मोबाइल फोन में ‘लकी’ नामक युवक के साथ कई नजदीकी फोटो और वीडियो मिले। उसका दावा है कि इन तस्वीरों और वीडियो के सामने आने के बाद जब उसने रीटा से सवाल किए, तो उल्टा उसे ही डराने-धमकाने लगी।
अवैध संबंधों और प्रताड़ना का आरोप
शिकायतकर्ता का कहना है कि रीटा का ‘लकी’ नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध है और दोनों मिलकर न सिर्फ उस पर दबाव बना रहे हैं, बल्कि पुलिस की नौकरी का रौब दिखाकर उसे धमका भी रहे हैं। जयलाल का आरोप है कि पत्नी ने वैवाहिक रिश्ते को धोखा देकर उसे मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना दी है।
पुलिस अधीक्षक से जांच की मांग
इस पूरे विवाद को लेकर जयलाल काछी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और उसे इंसाफ दिलाया जाए।फिलहाल यह मामला पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय लोगों के बीच यह सवाल भी उठ रहा है कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो पुलिस विभाग इस पर क्या कार्रवाई करेगा।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।