Sagar News : नवरात्रि के बीच देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम नेगवा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती मां ने अपनी पांच साल की मासूम को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन पानी से बाहर नहीं निकल पाईं। इस दर्दनाक हादसे में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई।
थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि नेगवा गांव में सूचना मिली थी कि एक महिला और बच्ची कुएं में गिर गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अमला तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। करीब 15 फुट गहरे कुएं में गोताखोर उतरे और वहां से सबसे पहले बच्ची का शव बाहर निकाला गया। इसके बाद महिला का शव भी मृत अवस्था में कुएं से बरामद किया गया।
मृतकों की पहचान विनीता (29 वर्ष) पति रूप सिंह आदिवासी और उसकी बेटी दुर्गा (5 वर्ष) के रूप में हुई। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची खेलते-खेलते कुएं में गिर गई थी। बेटी को डूबता देख विनीता, जो गर्भवती थी, बिना सोचे-समझे उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गई, लेकिन वह भी बाहर नहीं आ पाई।
घटनास्थल पर पंचनामा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि विनीता गर्भवती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में इस दर्दनाक हादसे से मातम छा गया है। हर कोई यही कहता नजर आया कि मां का प्यार दुनिया में सबसे बड़ा होता है, अपनी जान देकर भी उसने बेटी को बचाने की कोशिश की।”
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।