Sagar news : बिहार से मिली सूचना पर रेलवे पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया आरोपी
Sagar News : बीना। बिहार के दरभंगा जिले से नाबालिग लड़की के साथ फरार हुए युवक को जीआरपी बीना पुलिस ने साबरमती एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बिहार पुलिस की ओर से मिली सूचना पर की गई। जीआरपी की तत्परता से आरोपी को ट्रेन में ही पकड़ लिया गया, जिससे एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
कैसे हुआ पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिले के लहरिया थाना क्षेत्र निवासी महफूज (21 वर्ष) पुत्र तस्लीम, अपने ही इलाके की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था। परिजनों को जब लड़की के लापता होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल लहरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही बिहार पुलिस ने कंट्रोल रूम के माध्यम से देशभर के रेलवे स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया, ताकि दोनों को जल्द से जल्द खोजा जा सके।
बीना में जीआरपी की सतर्कता से मिली सफलता
इस अलर्ट के आधार पर जीआरपी बीना थाना प्रभारी बी.बी.एस. परिहार ने सभी ट्रेनों की गहन जांच के निर्देश दिए। शुक्रवार को अहमदाबाद से दरभंगा जा रही साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19166) की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को बी-3 कोच की सीट संख्या 49 और 50 पर बैठा एक युवक और लड़की संदिग्ध लगे। पूछताछ और बिहार पुलिस से प्राप्त जानकारी के मिलान में दोनों की पहचान की पुष्टि हो गई।
इसके बाद एसआई डीडी पांडे और उनकी टीम ने बिना देरी किए दोनों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद जीआरपी ने तुरंत बिहार पुलिस को सूचना दी और लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित की।
बिहार पुलिस को सौंपे गए दोनों
शुक्रवार सुबह लड़की के परिजन और लहरिया थाना पुलिस बीना पहुंचे। आवश्यक पूछताछ और औपचारिकताओं के बाद जीआरपी ने दोनों को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया, ताकि मामले की आगे की जांच की जा सके।
युवक पर गंभीर आरोप
पुलिस के अनुसार, आरोपी महफूज पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई बिहार पुलिस के अनुरोध पर की गई थी और आगे की कानूनी प्रक्रिया वहीं पूरी की जाएगी।
बीना जीआरपी की इस तत्पर कार्रवाई से न केवल बिहार पुलिस को राहत मिली, बल्कि यह भी साबित हुआ कि राज्य पुलिस और रेलवे पुलिस के बीच त्वरित समन्वय से अपराधियों पर शीघ्र नकेल कसी जा सकती है।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।