होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

( सागर ) दर्दनाक हादसा: गुब्बारा बेचने वाले ने मालगाड़ी के सामने आकर दी जान

सागर/ बीना। शहर में गुरुवार ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर/ बीना। शहर में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 45 वर्षीय गुब्बारा बेचने वाले व्यक्ति ने मालगाड़ी के सामने आकर अपनी जान दे दी। हादसा बीना-सागर रेलमार्ग पर स्थित शराब दुकान के पास हुआ। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

मृतक की पहचान रामकिशोर वंशकार, पिता संतोष वंशकार, निवासी ललितपुर के रूप में हुई। उनकी शादी बीना शहर के वीर सावरकर वार्ड में हुई थी और वे कई वर्षों से यहीं अपने ससुराल में रह रहे थे। गुब्बारे बेचकर वे अपने परिवार का गुजारा करते थे।

गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे रामकिशोर घर से यह कहकर निकले कि वे शराब पीने जा रहे हैं। पास की शराब दुकान में शराब पीने के बाद वे नशे की हालत में सीधे रेल ट्रैक की ओर बढ़ गए। सागर की दिशा से आ रही मालगाड़ी के सामने उन्होंने अपनी गर्दन रखकर लेट गए। ट्रेन के गुजरते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस लगभग दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली। इस दौरान मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!