सागर : पीएचई विभाग अधिकारी के बंगले मे गुहेरा दिखा जिसे स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर पकड़ लिए ओर फिर……….
सागर : शहर के तहसील क्षेत्र में स्थित ऑफीसर कॉलोनी में पीएचई विभाग के एक अधिकारी के बंगले में नल फिटिंग का काम चल रहा था तभी नल फिटिंग का कार्य कर रहे कर्मचारियों ने पानी टैंक को देखा तो उसमें गुहेरा नजर आया जिसे देखकर कर्मचारी डर गया जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी गई बबलु पवार बिना देर किए मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और कुछ देर की मशक्कत के बाद गुहेरे को सकुशल पकड़ लिया









