सागर। जिले में इस मानसून सीजन के दौरान अब तक 629.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह आंकड़े अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय सागर द्वारा जारी किए गए हैं। वर्षा की माप जिले भर के विभिन्न वर्षामापी केंद्रों से संकलित की गई है, जिनके अनुसार राहतगढ़ में सर्वाधिक 792.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से अब तक की स्थिति पर नजर डालें तो जिले के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी अच्छी वर्षा हुई है। सागर मुख्यालय पर 502.5 मिमी, जैसीनगर में 538.7 मिमी, बीना में 520.6 मिमी, खुरई में 635.7 मिमी, मालथौन में 677.3 मिमी, बण्डा में 661.2 मिमी, शाहगढ़ में 640.8 मिमी, गढ़ाकोटा में 614.4 मिमी, रहली में 568.4 मिमी, देवरी में 661.6 मिमी और केसली में 736.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
बारिश के ये आंकड़े किसानों और आमजन के लिए राहत की खबर लेकर आए हैं। हालांकि अब भी कुछ क्षेत्रों में पर्याप्त बारिश की प्रतीक्षा बनी हुई है। प्रशासन मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए है और संबंधित विभाग स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।








